बंटेंगे तो कटेंगे पर BJP के साथियों ने उठाई आवाज.. तो फडणवीस ने फिर समझाया इसका 'मूल अर्थ'
Advertisement
trendingNow12514989

बंटेंगे तो कटेंगे पर BJP के साथियों ने उठाई आवाज.. तो फडणवीस ने फिर समझाया इसका 'मूल अर्थ'

Devendra Fadnavis: फडणवीस ने कहा कि बँटेंगे तो कटेंगे कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी के विभाजनकारी चुनाव प्रचार अभियान के जवाब में गढ़ा गया नारा है, इस नारे का मूल संदेश यह है कि सभी को एक साथ रहना होगा.

बंटेंगे तो कटेंगे पर BJP के साथियों ने उठाई आवाज.. तो फडणवीस ने फिर समझाया इसका 'मूल अर्थ'

Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी का नारा ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) के चुनाव प्रचार अभियान के जवाब में गढ़ा गया है. भाजपा नेता ने दावा किया कि उनके सहयोगियों अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री अजित पवार इसके ‘मूल’ अर्थ को समझने में विफल रहे. 

विपक्ष का दावा है कि..
असल में महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले इस नारे ने विपक्ष को इसकी निंदा करने के लिए एकजुट कर दिया है. विपक्ष का दावा है कि इस नारे के सांप्रदायिक निहितार्थ हैं, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई है. 

नारे का मूल संदेश फडणवीस ने बताया.. 
इस पर फडणवीस ने कहा कि बँटेंगे तो कटेंगे कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी के विभाजनकारी चुनाव प्रचार अभियान के जवाब में गढ़ा गया नारा है, इस नारे का मूल संदेश यह है कि सभी को एक साथ रहना होगा. फडणवीस ने कहा,‘‘इस नारे का मतलब यह नहीं है कि हम मस्लिमों के खिलाफ हैं. हमने यह नहीं कहा कि लाडकी बहिन योजना का लाभ मुस्लिम महिलाओं को नहीं दिया जाएगा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘बँटेंगे तो कटेंगे’ भी कांग्रेस और एमवीए की तुष्टिकरण (राजनीति) का जवाब है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘वोट जिहाद’ का प्रयोग किया और मस्जिदों में पोस्टर लगाए गए, जिसमें लोगों से एक विशेष पार्टी को वोट देने का आग्रह किया गया. यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है.’’ agency

Trending news