Babli Kumari BPSC: बबली कुमारी (Babli Kumari) के हौसलों की उड़ान देखकर बड़ी संख्या में लोग हैरान हैं. लोग उनके दृढ़ निश्चय की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग उनसे प्रेरणा लेकर दोबारा तैयारी में जुट जाने की बात कह रहे हैं.
Trending Photos
Babli Kumari DSP: इरादे पक्के हों तो आपको कोई हरा नहीं सकता है. ऐसा ही बिहार (Bihar) की एक बेटी ने कर दिखाया है. बिहार की एक महिला कॉन्स्टेबल ने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की परीक्षा पास कर ली है और अब डीएसपी की ट्रेनिंग करने जा रही हैं. बता दें कि कॉन्स्टेबल से डीएसपी बनीं महिला कॉन्स्टेबल का नाम बबली कुमारी (Babli Kumari) है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर एक बच्चे के साथ तेजी से वायरल हो रही है. नेटिजंस महिला कॉन्स्टेबल बबली कुमारी के हौंसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
आईएएस अफसर ने की बबली कुमारी की तारीफ
आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया, 'बबली कुमारी ने वर्ष 2015 में बिहार पुलिस में बतौर कांस्टेबल जॉइन किया. वर्तमान में बेगूसराय में तैनात थीं. अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ परिवार संभाला, पढ़ाई निरंतर जारी रखी. कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना कर BPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और अब DSP ट्रेनिंग के लिए जा रहीं.'
बबली कुमारी ने वर्ष 2015 में बिहार पुलिस में बतौर कांस्टेबल जॉइन किया. वर्तमान में बेगूसराय में तैनात थीं. अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ परिवार संभाला, पढ़ाई निरंतर जारी रखी।
कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना कर BPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और अब DSP ट्रेनिंग के लिए जा रहीं. pic.twitter.com/p9JSLRPv20
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 27, 2022
नेटिजंस ने बांधे बबली की तारीफों के पुल
बता दें कि डीएसपी की ट्रेनिंग करने जा रहीं बबली कुमारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. बबली कुमारी की प्रशंसा में किए गए आईएएस अवनीश शरण के ट्वीट को 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं 800 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं.
लोगों ने कही महिला सशक्तिकरण की बात
एक यूजर ने बबली कुमारी की तारीफ में लिखा कि एक लड़का सफल होता है तो वो केवल एग्जाम से लड़ा होता है. लेकिन एक लड़की सफल होती है तो वो एग्जाम के साथ-साथ परिवार समाज से भी लड़ी होती है. बबली दीदी को बहुत-बहुत बधाई. मैं भी जॉब में हूं समय कम मिल पाता है पढ़ाई के लिए लेकिन आपको देखने के बाद तो दोगुने जुनून के साथ तैयारी करूंगी.
एक लड़का सफल होता हैं तो वो केवल एग्जाम से लड़ा होता हैं लेकिन एक लड़की सफल होती हैं तो वो एग्जाम के साथ-साथ परिवार समाज से भी लड़ी होती हैं बबली दीदी को बहुत - बहुत बधाई मैं भी जॉब में हूं समय कम मिल पाता हैं पढाई के लिए लेकिन आपको देखी तो दुगुना जुनून के साथ तैयारी करूंगी
— Pooja pallavi (@125Poojakumari) August 27, 2022
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बधाई. समस्तीपुर दुर्गा शक्ति वाहिनी को. जिन्होंने अपनी हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई. परिवार, प्रोफेशन, और खुद को सतत आगे बढ़ाने का प्रयास. जब एक महिला Empower होती है तो खुद अकेले नहीं बल्कि एक पूरा परिवार और समाज Empowered होता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर