Washroom Needs: बाथरूम का इस्तेमाल लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से करते हैं. आज हम यहां आपको कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ज्यादातर लोग करते हैं.
Trending Photos
Peoples in Bathroom: लोगों का लोग जानें पता नहीं क्या क्या करते हैं. हम बाथरूम में तो नहाने के लिए जाते हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे काम भी होते हैं जो लोग करते हैं. उनमें से ही आज कुछ ऐसे कॉमन कामों के बारे में हम यहां बता रहे हैं कि लोग बाथरूम में नहाने के अलावा क्या-क्या काम करते हैं.
सबसे पहला काम तो यही होता है कि टैप में पानी आ रहा है या नहीं आ रहा. पता चला गीजर में तो पानी था आपने पानी तो गर्म कर लिया लेकिन ठंडा पानी आ ही नहीं रहा तो क्या होगा. इसलिए बाथरूम में जाकर सबसे पहले टैप में पानी चेक करते हैं.
गरम पानी करने के लिए गीजर चालू करते हैं.
साबुन, शैम्पू अपनी जगह है या नहीं, ये चेक करते हैं.
टॉवल जगह पर रखी है या नही ये देखना.
कभी कभी टूथपेस्ट को उंगली पर लेकर अजीब-अजीब डिजाइन बनाना भी बाथरूम के अंदर किए जाने वाले कामों में शामिल होता है.
बाथरूम के कांच पर जो गर्म पानी की भाप जम जाती है उसपर कुछ भी लिखने में भी अलग ही मजा आता है.
गीली फ़र्श को कपड़े से पोंछा लगाकर साफ़ करना.
शीशे पर जमी हुई भाप को साफ करना. ताकि नहाने के बाद चेहरा भी देखा जा सके.
बाकी बहुत से लोग इन कामों के अलावा बाथरूम में गाना गाना पसंद करते है, लेकिन कई लोगों को पूरे घर में गाना गाते हुए सबको परेशान करने में ज़्यादा मज़ा आता है.
इसके अलावा लोग अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से भी चीजें चेक करते हैं जैसे किन किन चीजों का वो नहाने में इस्तेमाल करते हैं जैसे कि कुछ लोग पानी में अपने हेयरफॉल या फिर स्किन से जुड़ी समस्याओं आदि की दवाइंयां भी पानी में डालकर नहाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।