Minority Scholarship Scheme: ये स्कॉलरशिप आर्ट्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और अन्य स्किल-बेस्ड कोर्स में पढ़ाई को सपोर्ट करती हैं.
Trending Photos
Scholarship for Students: भारत को दुनिया का सबसे डायवर्स देश माना जाता है. कई धर्मों, जातियों और वर्गों के लोग एक साथ रहते हैं. उनमें से कुछ को अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में क्लासिफाइड किया गया है. वे आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और स्कूल और कॉलेज की फीस वहन नहीं कर सकते. भारत सरकार ने अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप बनाईं.
ये स्कॉलरशिप आर्ट्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और अन्य स्किल-बेस्ड कोर्स में पढ़ाई को सपोर्ट करती हैं. भारत सरकार ने इन माइनॉरिटी स्कॉलरशिप स्कीम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. आइए उनके बारे में और जानते हैं.
Pre-matric scholarship schemes for minority students
यह स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए है. आप इस स्कॉलरशिप का लाभ राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूलों और चयनित निजी स्कूलों में उठा सकते हैं. यह स्कॉलरशिप राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 के तहत दी जाती है.
Post matric scholarship schemes for minority students
यह उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम है. उन्हें सरकारी संस्थानों या राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा चयनित निजी कॉलेजों में पढ़ाई करना चाहिए. इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) में व्यावसायिक कोर्स भी शामिल हैं.
Merit cum means scholarship for professional and technical courses
यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स को दी जाती है जो स्किल-बेस्ड डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं. वे औद्योगिक प्रशिक्षण जैसे टेक्निकल कोर्स हो सकते हैं. स्टूडेंट्स को सरकारी संस्थानों या चुनिंदा निजी कॉलेजों में नामांकित होना चाहिए.
Begum Hazrat Mahal National Scholarship
यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों के लिए बनाई गई है. इसे पहले अल्पसंख्यकों से संबंधित मेधावी छात्राओं के लिए मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के रूप में जाना जाता था. इसे 2003 में लॉन्च किया गया था.
Required documents for the application
आपको अपने आवेदन के साथ कुछ डॉक्यूमेंट लगाने होंगे. ये वे डॉक्यूमेंट हैं जिन्हें आपको जमा करना होगा.
पिछली क्लास की मार्कशीट या आपके द्वारा पढ़े गए किसी सर्टिफिकेट कोर्स का सेल्फ अटेस्ट प्रमाण पत्र
आय एवं जाति प्रमाण पत्र
कम्यूनिटी सर्टिफिकेट
आधार कार्ड की कॉपी
फोटो आईडी कार्ड
इंस्टीट्यूट वेरिफिकेशन फॉर्म
करंट ईयर की फीस स्लिप
बैंक पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी
How to apply for the scholarships
अन्य अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप्स
अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए अन्य स्कॉलरशिप स्कीम भी हैं. राज्य सरकारें ये योजनाएं प्रदान करती हैं. वे इस प्रकार हैं.
अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति, कर्नाटक
अल्पसंख्यक उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति, गुजरात
स्वामी विवेकानन्द छात्रवृत्ति, गुजरात
अल्पसंख्यकों के लिए मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम, दिल्ली
शैक्षिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यक आवेदकों के लिए छात्रवृत्ति योजना, दिल्ली
अल्पसंख्यक वर्ग, महाराष्ट्र के लिए छात्रवृत्ति प्रोग्राम
क्या माइनॉरिटी स्कॉलरशिप में हो रहा है घोटाला?
दरअसल माइनॉरिटी स्कॉलरशिप के लिए इस साल करीब 25.5 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. स्टूडेंट्स के आवेदन के बाद अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से इन्हें चेक करने का अभियान चलाया गया कि यह आवेदन फर्जी हैं या फिर ठीक है. तो इनका आधार वेरिफिकेशन हुआ. इसमें पाया गया कि केवल 18.8 लाख स्टूडेंट्स ही इसके लिए आधार वेरिफिकेशन कराया. मतलब करीब 26 फीसदी आवेदक फर्जी पाए गए.