UGC NET दिसंबर 2022 रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर, 2022 से शुरू हो गए हैं. उम्मीदवार कैंडिडेट्स नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक से चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 83 सब्जेक्ट में 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए पात्रता के लिए UGC-NET दिसंबर 2022 आयोजित करेगी. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 तक है. एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2023 है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में डिटेल में सुधारने की तारीख 19 से 20 जनवरी, 2023 तक है.
फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा और एडमिट कार्ड फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगा. परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार जो यूजीसी नेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, जनरल और अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन फीस के रूप में 1100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 550 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 275 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. इससे संबंधित ज्यादा डिटेल्स यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट पर देखे जा सकते हैं.
HOW TO FILL UGC NET 2023 APPLICATION FORM?
UGC NET 2023 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Apply For UGC NET 2023" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
अब कैंडिडेट्स को यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना है और फॉर्म भरना है.
फॉर्म भरने के बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
अब इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं