SDM Success Story: यूपीएससी पास कर मिला ये पद तो छोड़ दी नौकरी, अब यहां की एसडीएम हैं ये महिला अफसर
topStories1hindi1558550

SDM Success Story: यूपीएससी पास कर मिला ये पद तो छोड़ दी नौकरी, अब यहां की एसडीएम हैं ये महिला अफसर

SDM मनी अरोरा यूपीएसी टॉपर से इंस्पायर हुईं. जब साल 2012 के बैच का रिजल्ट आया तो उस समय शैना अग्रवाल ने यूपीएससी टॉप किया था. जब रिजल्ट से अगले दिन अखबार आया तो हर जगह शैना की फोटो उनकी फैमिली के साथ छपी हुई थी.

SDM Success Story: यूपीएससी पास कर मिला ये पद तो छोड़ दी नौकरी, अब यहां की एसडीएम हैं ये महिला अफसर

SDM Mani Arora Success Story: सबकी लाइफ में कुछ गोल सेट होते हैं. हम सब किसी न किसी से इंस्पायर होकर कुछ कर गुजरने का मन बना लेते हैं और फिर उसके लिए हम अपना 100 फीसदी देने की कोशिश में रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही स्टोरी बताने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं SDM मनी अरोरा की.


लाइव टीवी

Trending news