RPSC Result 2021: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Trending Photos
RPSC RAS Mains 2021 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 2174 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. RPSC ने राजस्थान के सभी जिला केंद्रों में 20 और 21 मार्च, 2022 को राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 आयोजित की थी.
आयोग ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं जो व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा के लिए सिलेक्ट किए गए हैं. अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी यदि यह पाया जाता है कि वे विज्ञापन / नियमों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, आयोग इंटरव्यू की तारीख और वाइवा-वॉयस की घोषणा बाद में करेगा और उम्मीदवारों को अलग से सूचित किया जाएगा.
How to download RPSC Subordinate Result 2022?
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Results” टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आप “Result Preamble and Cut-off Marks for Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Mains) Examination-2021” पर क्लिक करें.
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. अब आप इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
इस लिस्ट में उन सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं जो अगले राउंड के लिए सिलेक्ट हुए हैं.
अब आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Result/CB34069E52F942F09031CA05E583... ये है.
इस भर्ती के माध्यम से कुल 988 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. इनमें राज्य सेवा के लिए 363 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 625 पद हैं. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर