Class 6 NVS Admission: एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2023 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
Trending Photos
Navodaya Vidyalaya Admission 2023: नवोदय विद्यालय क्लास 6 एडमिशन 2023 (Navodaya Class 6 Admission 2023) के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) अप्रैल 2023 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है. नवोदय विद्यालय क्लास 6 प्रवेश परीक्षा पूरे देश में सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए एक चरण में आयोजित की जाएगी. एनवीएस प्रवेश कक्षा 6 परीक्षा परिणाम (NVS admission class 6 exam result) जून 2023 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे.
नवोदय प्रवेश 2023 कक्षा 6 पात्रता शर्तें
छात्र नवोदय विद्याल कक्षा 6 प्रवेश 2023 (Navodaya Class 6 Admission 2023) के लिए अपने जिले में स्थित जेएनवी में आवेदन कर सकते हैं.
छात्रों का जन्म 1 मई 2010 के बाद और 30 अप्रैल 2014 से पहले होना चाहिए (दोनों तारीख शामिल).
जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान कक्षा 5 पास होना चाहिए.
छात्र जिनको प्रमोट नहीं किया गया है और जिन्होंने 15 सितंबर, 2022 से पहले कक्षा पांचवी में प्रवेश नहीं लिया है, वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे.
ग्रामीण कोटे से नवोदय प्रवेश 2023 कक्षा 6 के लिए आवेदन करने वाले छात्र को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3, 4 और 5 की पढ़ाई की होनी चाहिए और उन्हें इनमें पास होना चाहिए.
एनवीएस प्रवेश 2023 कक्षा 6 फॉर्म भरने के लिए चरण (Steps to Fill NVS Admission 2023 Class 6 Form)
नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - navodaya.gov.in पर जाएं.
जेएनवीएसटी कक्षा 6 रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक पर क्लिक करें.
अगले पृष्ठ पर, 'क्या आपने विवरणिका पढ़ी है' के चेक बॉक्स पर क्लिक करें यदि विवरणिका को अच्छी तरह से पढ़ा गया है तो 'आगे बढ़ें' बटन पर क्लिक करें.
पहले खंड में, व्यक्तिगत डिटेल दर्ज करें. कक्षा 5 स्कूल डिटेल: राज्य, जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम, मूल डिटेल, कॉन्टेक्ट डिटेल, कैटेगरी, परीक्षा माध्यम, माता-पिता की सालाना आय और अन्य सभी क्षेत्र.
उसके बाद, कम्यूनिकेशन का दूसरा सेक्शन भरें जिसमें शामिल हैं- वर्तमान आवासीय पता,
अब, 'पिछले स्कूल डिटेल' के अगले भाग में कक्षा 3, 4 और 5 की डिटेल भरें.
संबंधित क्षेत्रों में डॉक्यूमेट्स और फोटो अपलोड करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
नवोदय 6वीं एडमिशन फॉर्म 2023 (Navodaya Class 6 admission form 2023) में दर्ज सभी डिटेल चेक करें और सुनिश्चित करें कि वे सही हैं. किसी भी गलती के मामले में, फॉर्म को एडिट करें और इसे सही करें.
एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2023 फॉर्म (NVS Class 6 admission 2023 form) को जमा करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन नंबर नोट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2023 परीक्षा पैटर्न (Navodaya Class 6 Admission 2023 Exam Pattern)
JNVST कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न, प्रत्येक विषय में पूछे गए सवालों की संख्या, दिए गए नंबर और एग्जाम के टाइम के बारे में जानकारी देता है.
एनवीएस कक्षा 6 एडमिशन 2023 परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दिव्यांग स्टूडेंट्स को अलग से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
सभी सावल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा.
पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
पेपर में 3 सेक्शन कुल 100 नंबर के 80 सवाल वाले होंगे.
दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 40 मिनट का समय दिया जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर