CUET UG रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स कहां कर सकेंगे आवेदन?
Advertisement
trendingNow12128701

CUET UG रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स कहां कर सकेंगे आवेदन?

cuet.samarth.ac.in: पिछले साल, CUET कैंडिडेट्स को 10 सब्जेक्ट चुनने का अवसर दिया गया था, लेकिन इस साल कैंडिडेट्स केवल छह सब्जेक्ट ही चुन सकेंगे.

CUET UG रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स कहां कर सकेंगे आवेदन?

CUET UG 2024 Application: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई, 2024 और 31 मई, 2024 के बीच आयोजित की जा सकता है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. अकेडमिट सेशन 2024-25 के लिए सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में सभी यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी (यूजी) - 2024) आयोजित किया जा रहा है.

CUET UG 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाता है. परीक्षा में आवेदकों की संख्या ज्यादा होने के कारण यह परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जाती है. इस साल परीक्षा में कई बदलाव किये जा रहे हैं. 

CUET UG 2024: CHANGES INTRODUCED TO EXAM THIS YEAR

परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. इससे ग्रामीण क्षेत्र के कैंडिडेट्स को घर के नजदीक ही परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी. सीयूईटी यूजी परीक्षा रोजाना तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक.

इस साल, जिन सब्जेक्ट में ज्यादा स्टूडेंट रजिस्टर होंगे, वे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट के बजाय ओएमआर शीट पर आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, यूजीसी कई स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को परीक्षा केंद्र के रूप में इस्तेमाल करेगा. इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों के कैंडिडेट्स को फायदा होगा.

पिछले साल, CUET कैंडिडेट्स को 10 सब्जेक्ट चुनने का अवसर दिया गया था, लेकिन इस साल कैंडिडेट्स केवल छह सब्जेक्ट ही चुन सकेंगे. एनटीए के मुताबिक, ज्यादातर कैंडिडेट्स पूरे 10 ऑप्शन नहीं चुन रहे थे. टेस्ट पेपर के सब्जेक्ट को कम करने से परीक्षा केंद्रों का आवंटन आसान हो जाएगा. इन छह टेस्ट पेपर में तीन डोमेन सब्जेक्ट, दो लेंगुएज और एक जनरल सब्जेक्ट शामिल होगा.

Trending news