Medical Education: पूरे देश में कहीं नहीं है डॉक्टरी की इतनी सस्ती पढ़ाई! सस्ते में यहां से बन सकते हैं डॉक्टर
Advertisement
trendingNow11913233

Medical Education: पूरे देश में कहीं नहीं है डॉक्टरी की इतनी सस्ती पढ़ाई! सस्ते में यहां से बन सकते हैं डॉक्टर

Government Medical Colleges Admission By NEET:  भारत में मेडिकल की पढ़ाई बहुत महंगी है लेकिन हम आपको यहां बता रहे हैं कि मेडिकल की पढ़ाई कहां सस्ती है. 

Medical Education: पूरे देश में कहीं नहीं है डॉक्टरी की इतनी सस्ती पढ़ाई! सस्ते में यहां से बन सकते हैं डॉक्टर

Government Medical Colleges: क्या आप मेडिकल की पढ़ाई करने पर विचार कर रहे हैं लेकिन ज्यादा ट्यूशन फीस से चिंतित हैं? खैर, आपकी चिंता खत्म हो सकती है क्योंकि, यहां हम मेडिकल एजुकेशन करने के लिए कुछ सबसे सस्ते देशों के बारे में बता रहे हैं. आप बहुत ज्यादा पैसा खर्च किए बिना और दिवालिया हुए बिना अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं. दुनिया भर में मेडिकल की पढ़ाई अध्ययन करने के लिए कई सस्ते देश हैं.आइए इन पर करीब से नजर डालें जहां आप अपनी जेब पर ज़्यादा बोझ डाले बिना मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं.

Russia (रूस)
मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है. यह देश मात्र 1750 डॉलर सालाना पर मेडिकल की शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है. रूस न केवल सस्ती मेडिकल एजुकेशन प्रदान करता है बल्कि अपने स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी वाली एजुकेशन भी देता है.

China (चीन)
मेडिकल एजुकेशन के मामले में चीन को अच्छा माना जाता है और मेडिकल एजुकेशन के लिए टॉर 20 देशों में इसका स्थान है. सबसे अच्छी बात यह है कि यह मेडिकल एजुकेशन के लिए दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है. चीन में पढ़ाई की लागत लगभग 2600 डॉलर सालाना आती है.

Kyrgyzstan (किर्गिस्तान)
टॉप 20 यूनिवर्सिटी में और एमबीबीएस के लिए सबसे सस्ता देश किर्गिस्तान है. हालांकि यह मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए सबसे प्रसिद्ध विकल्प नहीं हो सकता है, लेकिन यह स्थान निश्चित रूप से विचार करने लायक है. लेकिन किर्गिस्तान क्यों? यहां मेडिकल की पढ़ाई का सालाना खर्च 2000 डॉलर तक आता है.

Philippines (फिलीपींस)
सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई के लिए फिलीपींस एक और शानदार ऑप्शन हो सकता है. वास्तव में, यह कम लागत वाली मेडिकल एजुकेशन के लिए टॉप 20 देशों में लिस्टेड है. न केवल ट्यूशन फीस उचित मूल्य पर है, बल्कि रहने की लागत भी काफी सस्ती है. यहां पढ़ाई की लगात 6000 से 12000 अमेरिकी डॉलर तक है.

Trending news