NEET UG 2024 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अलॉटेड इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा. बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, अखिल भारतीय कोटा सीटों के 15 प्रतिशत के लिए NEET UG काउंसलिंग आयोजित कर रही है.
Trending Photos
NEET UG 2024 Counselling: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होने वाली है. NEET UG 2024 में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं. राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 14 अगस्त से 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी. छात्र 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. चॉइस फिलिंग 16 अगस्त को शुरू होगी और 20 अगस्त को रात 11:55 बजे खत्म हो जाएगी. चॉइस लॉकिंग 20 अगस्त को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. भाग लेने वाले संस्थान और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग 14 और 15 अगस्त को संभावित सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन करेंगे. राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 और 22 अगस्त को होगी, जिसके परिणाम 23 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अपने अलॉटेड इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा.
Science के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद करें ये 5 कोर्स, मिलेगी हाई सैलरी वाली जॉब
कब शुरू होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग :
नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन 4 से 5 सितंबर तक किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 सितंबर को शुरू होगा और 10 सितंबर को दोपहर तक चलेगा. 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक अतिरिक्त तीन घंटे के लिए पेमेंट फैसिलिटी ओपन रहेगी. चॉइस फिलिंग 6 सितंबर को शुरू होगी और 10 सितंबर को रात 11:55 बजे बंद होगी. चॉइस लॉकिंग 10 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक खुली रहेगी. दूसरे राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 13 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अखिल भारतीय कोटा सीटों में से 15 प्रतिशत के लिए NEET UG काउंसलिंग आयोजित कर रही है. इस साल NEET UG काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, सभी एम्स संस्थानों और JIPMER (पुडुचेरी और कराईकल) में स्नातक सीटों के लिए चार राउंड में आयोजित की जाएगी. इन राउंड में AIQ राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है.
NEET UG counselling 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए mcc.nic.in पर जाएं.
UG counselling टैब पर क्लिक करें.
अब NEET UG 2024 counselling रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी विवरण दर्ज करके रजिस्टर करें.
अब लॉग इन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फीस सबमिट करें.
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर लें.