NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी की काउंसलिंग का शेड्यूल, ऐसे मिलेगा आपको कॉलेज में एडमिशन
Advertisement
trendingNow11780578

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी की काउंसलिंग का शेड्यूल, ऐसे मिलेगा आपको कॉलेज में एडमिशन

 neet.nta.nic.in 2023: राज्य कोटा प्रवेश आयोजित करने के लिए हर राज्य की अपनी काउंसलिंग ऑथरिटी है. कुछ राज्यों ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है.

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी की काउंसलिंग का शेड्यूल, ऐसे मिलेगा आपको कॉलेज में एडमिशन

NEET Result 2023: एमसीसी ने एनईईटी यूजी 2023 काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है. राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होगा और 25 जुलाई, 2023 को खत्म होगा. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

कुछ राज्यों ने मेडिकल प्रवेश के लिए NEET स्कोर और अन्य पात्रता शर्तों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. NEET काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा (15 प्रतिशत सीटें) और राज्य कोटा (85 प्रतिशत) के लिए अलग से आयोजित की जाती है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) जो एआईक्यू नीट काउंसलिंग के लिए जिम्मेदार है, ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

राज्य कोटा प्रवेश आयोजित करने के लिए हर राज्य की अपनी काउंसलिंग ऑथरिटी है. जबकि कुछ राज्यों ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है, उनमें से अधिकांश ने अभी भी प्रक्रिया शुरू नहीं की है. जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2023 में अपनी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ नंबर के बराबर या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं.

NEET UG 2023: Round 1 dates

  • रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई 2023 से शुरू होगा.

  • रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई, 2023 को समाप्त होगा.

  • विकल्प भरना और लॉक करना: 22-26 जुलाई 2023

  • सीट वितरण की प्रक्रिया: 27-28 जुलाई, 2023

  • रिजल्ट: 29 जुलाई

  • उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट 30 जुलाई, 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर अपलोड करने होंगे.

  • ज्वाइनिंग/रिपोर्टिंग अवधि: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2023

पूरा शेड्यूल चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3e0f7a4d0ef9b84b83b693bbf3feb8e6e/uploads... है. परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. एमसीसी केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों समेत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए हर साल ऑनलाइन NEET यूजी काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित कर रहा है. NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Trending news