UPSSSC Vacancy: खुशखबरी! यूपी में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 की बढ़ी वैकेंसी
Advertisement
trendingNow12611373

UPSSSC Vacancy: खुशखबरी! यूपी में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 की बढ़ी वैकेंसी

UPSSSC Vacancy: यूपी में होने जा रही जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए वैकेंसी बढ़ गई है. अब कुल रिक्तियां 2702 से बढ़कर 3166 हो गई हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2025 को समाप्त हो रही है. यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स... 

 

UPSSSC Vacancy: खुशखबरी! यूपी में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 की बढ़ी वैकेंसी

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2024 Increased: यूपी में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है. दरअसल, राज्य में जूनियर असिस्टेंट को पदों पर भर्तियां होनी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.  अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत पदों की संख्या में इजाफा (UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2024 Increased) किया है.

आयोग ने वैकेंसी के रिवाइज्ड नोटिफिकेशन भी जारी किया है. ऐसे में यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इसके लिए तैयारी में जुटे हुए हैं. चलिए आपको डिटेल में बतातें हैं कि कितने पदों का इजाफा किया है...

बढ़ी हुई वैकेंसी की डिटेल
UPSSSC ने अपनी जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पदों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक 2,568 सामान्य चयन और 134 विशेष चयन के अतिरिक्त 450 नए पद जोड़े गए हैं. अब कुल 3,166 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी. इनमें 2,987 सामान्य चयन और 179 विशेष चयन के लिए हैं.

आवेदन के लिए पात्रता और योग्यता
जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए ये पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे:
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट पास.
यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर: पीईटी 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है. 
टाइपिंग स्पीड: हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट.
कंप्यूटर सर्टिफिकेट: डीओईएसीसी सोसायटी से सीसीसी या समकक्ष प्रमाणपत्र.

मुख्य परीक्षा और एडमिट कार्ड की जानकारी
जूनियर असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 29 जनवरी 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से 7-10 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि की जरुरत होगी.

कैसे करें आवेदन?
आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी और अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर रखें.

Trending news