Uttar Pradesh Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती में काफी समय से एक समस्या चल रही थी कि कौन सी डिग्री किस पद के लिए मान्य होगी.
Trending Photos
UP Public Service Commission: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने 8900 से ज्यादा टीचर्स की भर्ती का फैसला लिया है. इस भर्ती के लिए जरूरी नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं. विभाग जल्द ही संशोधित नियमावली यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) को भेजेगा और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती में देरी हो रही है क्योंकि शिक्षकों की योग्यता को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद के कारण भर्ती के नियमों में कई बार बदलाव किए गए हैं, जिसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया रुक-रुक कर चल रही है. दरअसल 2020 में जब प्रवक्ता के 1400 पदों पर यूपीपीएससी ने भर्ती निकाली तो इसमें भी समस्या सामने आई. इसके बाद आयोग ने साफ कह दिया कि जब तक नियमावली की विसंगतियां दूर नहीं की जाती, तब तक वह विज्ञापन नहीं जारी करेगा.
शिक्षक भर्ती के नियमों को लेकर विवाद इतना गहरा गया कि आयोग ने शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए नए नियमों पर भी आपत्ति जता दी. आयोग को खासतौर पर इस बात पर आपत्ति थी कि किस विषय के लिए कौन सी डिग्री मान्य होगी. उदाहरण के लिए, फिजिक्स का टीचर बनने के लिए एमएससी (अप्लाइड फिजिक्स), मैथ्स के लिए एमएससी मैथमेटिक्स एवं कंप्यूटिंग, मैथेमेटिकल साइंस, बॉयालजी के लिए अप्लाइड एनिमल साइंस, बॉयो साइंस आदि ब्रांच मान्य होगी या नहीं.
इन सभी विसंगतियों को दूर करने के लिए नियमावली में फिर बदलाव करके 'समकक्षता' को हटा दिया गया. आयोग इस बदलाव से पूरी तरह सहमत होता है तो एलटी ग्रेड के 7250 पदों और प्रवक्ता के 1650 पदों पर भर्ती की राह खुल जाएगी.
Study Tips: पढ़ाई का दवाब है? कारगर हैं ये 5 टिप्स, विश्वास नहीं है तो प्रैक्टिकल करके देख लो!
शिक्षक भर्ती में काफी समय से एक समस्या चल रही थी कि कौन सी डिग्री किस पद के लिए मान्य होगी. इस समस्या को हल करने के लिए एक विशेष समिति बनाई गई. इस समिति ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और नए नियम बनाए.