Sarkari Results 2024: यूपी में ANM और GNM भर्ती का रिजल्ट जारी, कितनी हो सकती है सैलरी?
Advertisement
trendingNow12546759

Sarkari Results 2024: यूपी में ANM और GNM भर्ती का रिजल्ट जारी, कितनी हो सकती है सैलरी?

UPSMFAC, UP Medical Results: यूपी में मेडिकल फील्ड में ANM और GNM की नौकरी पाने वालों के लिए उनका रिजल्ट जारी किया गया है.

Sarkari Results 2024: यूपी में ANM और GNM भर्ती का रिजल्ट जारी, कितनी हो सकती है सैलरी?

Sarkari Naurki Result 2024: उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी (UPSMFAC) ने सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM), पैरामेडिकल कोर्स और अन्य एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPSMFAC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

UP State medical faculty result चेक करने के स्टेप

स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: 'Result Link' सेक्शन का चयन करें.

स्टेप 3: October 2024 ANM फाइनल ईयर रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: परीक्षा का महीना और साल तथा उम्मीदवार का रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 5: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट तक पहुंचने के लिए 'Download' और 'View result' पर क्लिक करें.

एएनएम और जीएनएम पदों के लिए सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 21,000 रुपये से 69,000 रुपये तक की बेसिक सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं.

इस बीच, 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 30 से बढ़कर 86 हो गई है. राज्य में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या भी 3,749 सीटों से बढ़कर 12,425 हो गई है.

एनएमसी ने इस साल की शुरुआत में राज्य के सात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी थी. बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर में ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेजों के लिए परमिशन लेटर जारी किए गए थे. इनके अलावा, राज्य भर के कई मेडिकल कॉलेजों को भी सीटों की संख्या बढ़ाने की अनुमति मिली है, जिनमें सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के तहत चलने वाले कॉलेज शामिल हैं. इस साल 722 एमबीबीएस सीटों की बढ़ोतरी के साथ, उत्तर प्रदेश में 2024-25 सेशन के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या 3,828 से बढ़कर 4,550 हो गई है.

आधिकारिक वेबसाइट ये www.upsmfac.org  है.

Allu Arjun, Rashmika Mandanna Education: कितना पढ़े लिखे हैं पुष्‍पा 2 के स्‍टार्स, अल्‍लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना?

UGC ने यूजी-पीजी कोर्सेज के लिए 7 बड़े बदलावों की घोषणा, ये रही पूरी की पूरी लिस्ट

Trending news