Govt Jobs Notifications 2025: ये साल 2025 सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़े अवसर लेकर आया है.
Trending Photos
Sarkari Naukri for 10th 12th Pass: केंद्र और राज्य सरकारें देशभर के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी नौकरियां निकलती हैं. यह इनके अलग अलग विभागों में निकाली जाती हैं. आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम यहां इस साल आने वाले सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं. आप अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगे.
यूपी लेखपाल भर्ती 2025
राजस्व विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को लेखपाल के 7994 पदों पर लेखपाल भर्ती के प्रस्ताव भेजे गए हैं. उम्मीद है कि आयोग जल्द ही इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी. आवेदन का लिंक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल 1 के तहत रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पद भरे जाएंगे.
दिल्ली पुलिस SI, कांस्टेबल भर्ती 2025
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से दिल्ली पुलिस के साथ-साथ विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती Tier-2 एग्जाम के लिए डेट की घोषणा कर दी गई है. एसएससी सीपीओ टियर 2 एग्जामिनेशन के लिए डेट की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर किया गया है.
एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा SSC CHSL Vacancy 2025 की अधिसूचना 27 मई 2025 को जारी की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 27 मई 2025 तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जून 2025 रखी गई है. कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा परीक्षा कैलेंडर में यह तारीख तय कर दी गई हैं.
बिहार पुलिस भर्ती 2025
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से निकाली गई स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 305 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी है. आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 तय की गई है. वैकेंसी में 121 पद अनरिजर्व हैं. 6 पद एसटी, 59 ईबीसी, 37 बीसी, 14 बीसी महिला और 31 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
एसएससी सीजीएल भर्ती 2025
कैलेंडर के मुताबिक, इस साल सीजीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल (CGL Bharti 2025 Notification) को जारी होगा और टियर-1 परीक्षा जून-जुलाई 2025 में होगी. एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 की विज्ञप्ति 26 जून को जारी होगी. सितंबर-अक्टूबर 2025 में परीक्षा होगी. सीएचएसएल (प्लस टू) लेवल का विज्ञापन 27 मई को जारी होगा.
GD कांस्टेबल भर्ती 2025
जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 इस साल 4 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयोग ने इसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर है. एसएससी ने जीडी, सीजीएल समेत तीन अहम परीक्षाओं की तारीख घोषित की हैं.
एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती 2025
एसएससी कैंलेडर में दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल इस भर्ती का विज्ञापन जून महीने में जारी किया जा सकता है. जिसमें अभ्यर्थी 25 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं इसकी परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएगी.
राजस्थान ग्रुप डी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने RSSB और RSMSSB जैसी अलग अलग वेबसाइट सोर्सेज के मुताबिक 52,453 ग्रुप-डी पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. RSMSSB ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
ICSI CS June 2025 एग्जाम की तारीख जारी, चेक कर लीजिए एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का टाइमटेबल