RPSC Jobs 2024: अगर आप सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आवेदन कर दें. आरपीएससी जल्द ही असिस्टेंट इंजीनियर पदों आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. ये रही भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
Trending Photos
RPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं या तलाश में जुटे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. दरअसल, राजस्थान सरकारी की ओर से सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. RPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसके माध्यम से विभिन्न विभागों में असिस्टेंट इंजीनियर के खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल साइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे. यहां भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी विस्तार में दी गई है...
भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
राजस्थान में असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है.
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2024 तय की गई है.
ये रहीं वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 1,014 पदों को भरा जाना है.
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (सिविल)- 365 पद
पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमें (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) - 101 पद
लोक निर्माण विभाग (सिविल) - 125 पद
लोक निर्माण विभाग (विद्युत) - 20 पद
जल संसाधन विभाग (सिविल) - 156 पद
जल संसाधन विभाग (यांत्रिक) - 7 पद
पंचायती राज विभाग - 240 पद
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक विषय में बीई/बीटेक पास होना चाहिए या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही राजस्थानी संस्कृति और भाषा का नॉलेज होना जरूरी है. असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 40 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैंडिडेट्स को 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि सभी रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये जमा करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा.
अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और तय शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.