Quiz: जीनियस हैं तो उत्तर दें? किस फल को कहा जाता है गरीबों का सेव
Advertisement
trendingNow12554780

Quiz: जीनियस हैं तो उत्तर दें? किस फल को कहा जाता है गरीबों का सेव

Gk Questions and Answer: अगर किसी भी व्यक्ति को सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी हो तो उसे सामान्य जानकारी वाले टॉपिक पर बात करने में कोई गुरेज नहीं होता है. तो आज हम आपको सामान्य ज्ञान की कुछ चीजें बता रहे हैं जिसका उपयोग करके आप अपने व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं.

Quiz: जीनियस हैं तो उत्तर दें? किस फल को कहा जाता है गरीबों का सेव

Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी हासिल करके रखना एक स्किल है. इस स्किल का इस्तेमाल जो भी व्यक्ति करता है उसकी गिनती हम तेज-तर्रार में करते हैं. इस स्किल के जरिए न सिर्फ दुनिया को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है बल्कि लोगों को नई-नई चीजों के बारे जानकारी भी दी जा सकती है. अगर किसी भी व्यक्ति को सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी हो तो उसे सामान्य जानकारी वाले टॉपिक पर बात करने में कोई गुरेज नहीं होता है. तो आज हम आपको सामान्य ज्ञान की कुछ चीजें बता रहे हैं जिसका उपयोग करके आप अपने व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं.

सवाल नंबर 1- टैटू बनवा लेने के कितने महीने बाद तक ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए?
जवाब - अगर कोई टैटू बनवाता है तो उसे बनवाने की तिथि से छह महीने बाद तक बल्ड डोनेट नहीं करना चाहिए. इसके अलावा टूटू बनवाने के बाद अपने ब्लड की जांच जरूर करवा लें.

सवाल नंबर 2- किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग करके कागज बनाया जाता है?
जवाब 2 - कागज बनाने के लिए लुग्दी का प्रयोग किया जाता है. यह लुग्दी हमें बांस से मिलता है.

सवाल नंबर 3- किस फल को गरीबों का सेब कहा जाता है?
जवाब 3- यूं तो डॉक्टर भी सभी व्यक्ति को एक सेव रोजाना सुबह-सुबह खाने की सलाह देते हैं लेकिन पैसे के अभाव में लोग रोजाना एक अमरुद खाते हैं. अमरूद को गरीबों का सेब कहा जाता है.

सवाल नंबर 4- दुनिया के किस देश के लोग सबसे कम बीमार पड़ते हैं?
जवाब 4- आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए सभी देशों में बीमारी आम बात है लेकिन सामान्य ज्ञान के मुताबिक अमेरिका में सबसे कम लोग बीमार पड़ते हैं.

सवाल नंबर 5- सबसे ज्यादा रेशमी साड़ी कहां बनती है?
जवाब 5 - यूं तो वाराणसी कई चीजों के लिए फेमस है. यहां की गलियां, यहां के चाट और बनारस के गंगा घाट सभी फेमस हैं. लेकिन वाराणसी में रेशम का कारोबार बहुत ही पुराना है. इस शहर की साड़ियां न सिर्फ देश बल्कि विश्व में अपना जादू दिखा रही हैं.

TAGS

Trending news