Central University Vacancy: ये वैकेंसी रिटायर, इस्तीफे और बढ़ी हुई छात्र संख्या के कारण एक्स्ट्रा जरूरतों के कारण आती हैं.
Trending Photos
Central University Vacancy in India: देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में टीचर्स के 5,100 से ज्यादा पद खाली हैं. यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में दी. मजूमदार ने बताया "31 अक्टूबर तक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,182 टीचिंग पद रिक्त थे. विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 7,650 से ज्यादा टीचिंग पद भरे गए हैं."
उन्होंने कहा, "वैकेंसी का होना और उनका भरना एक सतत प्रक्रिया है. ये वैकेंसी रिटायर, इस्तीफे और बढ़ी हुई छात्र संख्या के कारण एक्स्ट्रा जरूरतों के कारण आती हैं. पदों को भरने की जिम्मेदारी केंद्रीय विश्वविद्यालयों पर है." मजूमदार ने कहा कि मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नियमित रूप से संस्थानों की निगरानी करते हैं और केंद्रीय विश्वविद्यालयों को नियमित रूप से वैकेंसी को भरने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में वैकेंसी/ विज्ञापनों/ नौकरियों की लिस्ट के लिए एक शेयर मंच प्रदान करने के लिए मई, 2023 में सीयू-चयन नामक एक इंटीग्रेटेड भर्ती पोर्टल की शुरुआत की है."
पिछले 5 साल में 24 लाख से ज्यादा को मिला रोजागर
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान आयोजित रोजगार मेलों के दौरान 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को अनंतिम रूप से चुना गया है. राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में सिंह ने बताया कि श्रम और रोजगार मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2019-20 से 2023-24 के दौरान पिछले पांच साल में राज्य रोजगार कार्यालयों / मॉडल करियर केंद्रों द्वारा 34,809 रोजगार मेले आयोजित किए गए.
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) परियोजना के हिस्से के रूप में आयोजित किए जाते हैं. सिंह ने कहा कि पांच साल में नौकरी के इच्छुक 26,83,161 लोगों और 83,913 नियोक्ताओं ने रोजगार मेलों में हिस्सा लिया और 24,37,188 उम्मीदवारों को अनंतिम रूप से चुना गया है.
लंदन की नौकरी में भी नहीं आया मजा, फिर की UPSC की तैयारी, अब हैं IAS अधिकारी