BPSC Vacancy: बिहार में भरे जाएंगे असिस्टेंट आर्किटेक्ट के रिक्त पद, जानिए कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow12114482

BPSC Vacancy: बिहार में भरे जाएंगे असिस्टेंट आर्किटेक्ट के रिक्त पद, जानिए कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन

Assistant Architect Vacancy 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. कैंडिडेट्स 11 मार्च तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल...

BPSC Vacancy: बिहार में भरे जाएंगे असिस्टेंट आर्किटेक्ट के रिक्त पद, जानिए कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन

BPSC Assistant Architect Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर वैकेंसी निकली है. आयोग ने रिक्त पदों को भरने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 106 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. फिलहाल, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत नहीं हुई है. कैंडिडेट्स 21 फरवरी से इसके फॉर्म भर सकेंगे. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

महत्वपूर्ण तारीखें
बिहार लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 21 फरवरी 2024 से होने जा रही है.
जबकि, आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2024 निर्धारित की गई है.

शैक्षणिक योग्यता
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या संस्थान से आर्किटेक्ट में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा
आर्किटेक्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसमें अनारक्षित महिलाओं, ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) के लिए एज लिमिट 40 साल है. जबकि, एससी और एसटी के लिए अधिकतम आयु 42 साल है. 

रिक्त पदों की संख्या
बीपीएससी भर्ती 2024 के तहत कुल 106 पदों पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट की भर्ती की जानी है. 
अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए - 26 पद
एससी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए - 21 पद
एसटी  कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए - 2 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 11 पद
ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए - 19 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 27 पद

बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न
बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा 2024 ओएमआर शीट आधारितबेस्ड होगी. परीक्षा में कुल 300 अंकों के 75 एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाएंगे. गलत जवाब देने पर सही आंसर के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. रिटेन एग्जाम के लिए आर्किटेक्चर सब्जेक्ट का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर दिया गया है. 

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार - 750 रुपये का आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार (बिहार) - 200 रुपये 
सभी महिला और दिव्यांग अभ्यर्थी - 200 रुपये आवेदन शुल्क 

Trending news