इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने जा रही भर्तियां, बनना चाहते हैं सरकारी वकील तो फटाफट कर लें रजिस्ट्रेशन
Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने जा रही भर्तियां, बनना चाहते हैं सरकारी वकील तो फटाफट कर लें रजिस्ट्रेशन

Allahabad HC Jobs 2024: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वकील के पदों पर भर्तियां निकाली है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास कोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक कैंडिडेट्स यहां भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स देख सकते हैं...

इलाहाबाद हाई कोर्ट में होने जा रही भर्तियां, बनना चाहते हैं सरकारी वकील तो फटाफट कर लें रजिस्ट्रेशन

Allahabad High Court Recruitment 2024: अगर आप सरकारी वकील बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके पास शानदार अपॉर्चुनिटी हैं. दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकील रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की ऑफिशियल वेबसाइट allahadahighcourt.in पर जमा कर सकते हैं. 

परीक्षा ऑनलाइन मोड में तीन मुख्य चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होगा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी यहां दी जा रही है.

आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी से शुरू हो चुका है और फॉर्म भरने करने की लास्ट डेट 29 फरवरी 2024 है. 

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इलाहाबाद उच्च न्यायालय कुल 83 वकील पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है. इसमें एससी कैटेगरी के लिए 17 पद, एसटी वर्ग के लिए एक पद, ओबीसी के लिए 22 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 8 पद रिजर्व हैं. जबकि, जनरल कैटेगरी में कुल 35 रिक्तियां हैं. 

आयु सीमा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 तक न तो 35 से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
उत्तर प्रदेश के एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये का भुगतान करना होगा.
राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों और सामान्य, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस को 750 रुपये अदा करना होगा.
यूपी के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार जो एससी और एसटी श्रेणियों में आते हैं, उन्हें 500 रुपये शुल्क लगेगा.

इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को संशोधित वेतनमान दिया जाएगा, जो 1,44,840 से 1,94,660 रुपये प्रतिमाह तक होगा.

Trending news