DMRC Vs MMRCL: कहां नौकरी से ज्यादा खुश हैं कर्मचारी, दिल्ली या मुंबई किस मेट्रो में है बेहतर कमाई?
Advertisement
trendingNow12583964

DMRC Vs MMRCL: कहां नौकरी से ज्यादा खुश हैं कर्मचारी, दिल्ली या मुंबई किस मेट्रो में है बेहतर कमाई?

DMRC Vs MMRCL: मेट्रो दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों के लिए लाइफलाइन है. साथ ही इससे जुड़ी जॉब्स भी बढ़ रही है, लेकिन क्या कभी आपके मन में यह सवाल आया कि मुंबई और दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों में से किसकी सैलरी ज्यादा है? चलिए जानते हैं...

DMRC Vs MMRCL: कहां नौकरी से ज्यादा खुश हैं कर्मचारी, दिल्ली या मुंबई किस मेट्रो में है बेहतर कमाई?

DMRC And MMRCL Salary Comparison: दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में मेट्रो सेर्विस लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुकी है. मेट्रो अब इन शहरों की लाइफलाइन है. देशभर में मेट्रो का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी बढ़ रहे हैं. आज हम दिल्ली और मुंबई मेट्रो के कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. मेट्रो में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए यह जानना दिलचस्प हो सकता है कि मुंबई मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में सैलरी में कितना अंतर है.

दिल्ली मेट्रो की सैलरी: पद के हिसाब से इनकम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में सबसे बड़ा पद डिप्टी जनरल मैनेजर का होता है. इस पद पर कार्यरत कर्मचारियों को सालाना 20 से 30 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है. वहीं, दिल्ली मेट्रो के 10% शीर्ष कर्मचारी सालाना 20 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं. डीएमआरसी में टीओएम (टिकट ऑपरेटर) की सैलरी 1.5 से 4 लाख रुपये सालाना के बीच होता है. जबकि, सुपरवाइजर 0.6 लाख से 4.4 लाख रुपये तक कमाते हैं.

मुंबई मेट्रो: हाई सैलरी के मौके
मुंबई मेट्रो में सबसे बड़ा पद जनरल मैनेजर का होता है, जो सालाना 24.5 लाख रुपये से लेकर 42.4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. यहां 10% शीर्ष कर्मचारी 15 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी पाते हैं. कस्टमर केयर ऑफिसर की सैलरी 2 लाख से 3.6 लाख रुपये तक होती है, जबकि ट्रेन पायलट 2.5 लाख से 4.4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

कौन-सी मेट्रो है बेहतर?
मुंबई मेट्रो और दिल्ली मेट्रो दोनों में वेतन पद, योग्यता और अनुभव के आधार पर तय होता है. मुंबई मेट्रो के उच्च पदों पर सैलरी दिल्ली मेट्रो की तुलना में अधिक है, लेकिन दिल्ली मेट्रो के शुरुआती पदों पर भी अच्छा भुगतान होता है.

भर्ती प्रक्रिया: कैसे करें आवेदन?
दिल्ली और मुंबई मेट्रो दोनों समय-समय पर भर्तियां निकालती हैं. इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com और मुंबई मेट्रो के लिए mmrcl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले पात्रता और अन्य विवरण जरूर जांच लें.

आपकी पसंद: मुंबई या दिल्ली?
यह तय करना कि कहां नौकरी करनी चाहिए यह आपकी प्राथमिकताओं और पद पर निर्भर करता है. दोनों मेट्रो में नौकरी के साथ-साथ बढ़िया सैलरी और करियर विकास के अवसर मिलते हैं.

Trending news