आखिर कहां से आएंगी इतनी नौकरी? कब किस विभाग में थे कितने पद खाली?
Advertisement

आखिर कहां से आएंगी इतनी नौकरी? कब किस विभाग में थे कितने पद खाली?

Vacancy in Sarkari Jobs: 1 अप्रैल, 2018 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक, यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी ने केंद्र सरकार में नियुक्ति के लिए 4,63,205 कैंडिडेट्स को रिकमंड किया.

आखिर कहां से आएंगी इतनी नौकरी? कब किस विभाग में थे कितने पद खाली?

Sarkari Naukri Govt Jobs: देशभर के युवाओं का झुकाव सरकारी नौकरी की तरफ रहता है. मतलब पढ़ाई के साथ साथ वह किसी न किसी तरीके से सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे रहते हैं. पर जितने युवा पढ़ाई कर रहे हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को सरकारी नौकरी मिलना तो मुश्किल है. लेकिन अब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. उनकी तारीखों की घोषणा होने वाली हैं. इस बीच अलग अलग पार्टियां भी अपनी तरफ से घोषणा कर रही हैं. कि अगर वह इस बार सत्ता में आती हैं तो क्या करेंगी. हम यहां दूसरी सबसे बड़ी नेशनल पार्टी की बात कर रहे हैं कि वह युवाओं को के लिए युवा न्याय गारंटी लेकर आएगी. 

30 लाख सरकारी नौकरी का वादा 

कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस गारंटी देती है कि पहले एक साल में ही देश के 5 करोड़ युवाओं को उनका हक दिला कर रहेंगे. भर्ती भरोसा के तहत 30,00,000 खाली पड़े पद भरे जाएंगे. वहीं पहली नौकरी पक्की के तहत 25 साल से कम उम्र के हर डिप्लोमा धारक या ग्रेजुएट का प्लेसमेंट होगा. वहीं 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं को एक साल के लिए 100000 रुपये वेतन मिलेगा.

कांग्रेस पेपर लीक से मुक्ति की बात कर रही है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अब तक हुए पेपर लीक पर मुआवजा देंगे और इसके खिलाफ सख्त कानून बनाकर हर साल 2.5 करोड़ युवाओं का भविष्य सुरक्षित करेंगे. 

गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा के तहत 1.2 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा का कानून अधिकार देंगे. इसके अलावा युवा रोशनी के तहत देश के सभी जिलों के लिए 5000 करोड़ का स्टार्टअप फंड मिलेगा. जिसके तहत 40 साल से कम उम्र के युवाओं को फायदा मिलेगा.

8.4 लाख टीचर के पद खाली

अब बात करते हैं कि इतने सब वादे तो कर दिए पर इतनी नौकरियां आएंगी कहां से. 4 दिसंबर 2023 को संसद में एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि भारत के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल पर 8.4 लाख से ज्यादा टीचरों के पद खाली पड़े हैं. 

भारत सरकार में 40 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद हैं, जिनमें 30 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं और 9.64 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. यह जानकारी 2023 के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा और लोकसभा में सामने आई थी.

पीआरयू की रिपोर्ट

डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडेचर के पे रिसर्च यूनिट (पीआरयू) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2022 तक केंद्र सरकार में ग्रेड 'ए', 'बी' और 'सी' में कर्मचारियों की संख्या क्रमशः  1,08,099   2,92,117 और 26,12,934 है. 

आपको बता दें कि 1 अप्रैल, 2018 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक, यूपीएससी, एसएससी और आरआरबी ने केंद्र सरकार में नियुक्ति के लिए 4,63,205 कैंडिडेट्स को रिकमंड किया. अकेले 2023-24 की पहली तिमाही में, एसएससी और आरआरबी ने नियुक्ति के लिए 1,03,196 उम्मीदवारों को रिकमंड किया था.

Trending news