KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस में कराना है बच्चे का एडमिशन, इनके बिना नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
Advertisement

KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस में कराना है बच्चे का एडमिशन, इनके बिना नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस 20 अप्रैल को रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली प्रोविजनल सेलेक्शन, वेटिंग लिस्ट और 21 अप्रैल 2023 को पात्र उम्मीदवारों की प्रवेश सूची जारी करेगा.

KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस में कराना है बच्चे का एडमिशन, इनके बिना नहीं कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

KVS Class 1 एडमिशन 2023 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 24 मार्च को तारीख जारी कीं. माता-पिता और अभिभावक जो बच्चों की ओर से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे kvsangathan.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. केन्द्रीय विद्यालय संगठन आज 27 मार्च से केवीएस क्लास 1 एडमिशन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर स्टूडेंट्स की ओर से रजिस्ट्रेशन करने के लिए माता-पिता और अभिभावकों के लिए एप्लिकेशन आज से उपलब्ध होगा. 

जारी आधिकारिक शेड्यूल के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा. माता-पिता, अभिभावक और अन्य 7 अप्रैल, 2023 को सुबह 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. केवीएस क्लास 1 के लिए पात्र होने के लिए ऊपरी आयु सीमा 6 साल है.

गाइडलाइन नोटिस के मुताबिक, कक्षा 9 में एडमिशन के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है, बशर्ते स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने वाले साल में प्रवेश लेना चाहता हो. गाइडलाइंस नोटिस के अंदर आयु सीमा से संबंधित डिटेल्स की जानकारी दी गई है. कक्षा 2 का एडमिशन के लिए 3 अप्रैल, 2023 को सुबह 8 बजे से 12 अप्रैल, 2023 को शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे, यदि वैकेंसी केवल ऑफलाइन मोड में मौजूद हैं. 

केवीएस 20 अप्रैल को रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली प्रोविजनल सेलेक्शन, वेटिंग लिस्ट और 21 अप्रैल 2023 को पात्र उम्मीदवारों की प्रवेश सूची जारी करेगा. केवीएस प्रवेश 2023 का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. माता-पिता और अभिभावकों को इससे गुजरने की सलाह दी जाती है. केवीएस प्रवेश 2023 पर लेटेस्ट अपडेट के लिए, आधिकारिक वेबसाइट देखें.

KVS Admission 2023 schedule PDF download करने का डायरेक्ट लिंक https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Admission_Schedule%202...

KVS Admission 2023 Notice PDF download करने का डायरेक्ट लिंक https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Admission_Notice_2023-...

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news