Interesting GK Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
Advertisement
trendingNow11979400

Interesting GK Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब.

Interesting GK Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?

Trending GK Quiz: देश के लाखों युवाओं का सपना सरकारी परीक्षा को पास कर नौकरी पाने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में भी शामिल होते हैं. इसकी प्री और मेन्स में तो वह निकल जाते हैं, लेकिन कई बार यूपीएससी सीएसई के फाइनल यानी इंटरव्यू राउंड में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बन जाते हैं.

कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन उसे अलग तरह से पूछे जाने के कारण उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं और वह अधिकारी बनने से चूक जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए होने वाले इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.

सवाल  - सास-बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब  - सास-बहू का मंदिर उदयपुर है.

सवाल  - केले में कीड़े क्यों नहीं लगते हैं?
जवाब  - केले में साइनाइड नामक केमिकल होता है.

सवाल  - बगैर काटे 7 लोगों में आम बराबर कैसे बांटेंगे?
जवाब  - मैंगो का शेक बनाकर 7 लोगों में बराबर बांटा जा सकता है.

सवाल  - सबसे पहले किताब किस देश ने बनाई थी?
जवाब  - सबसे पहले किताब जर्मनी ने बनाई थी.

सवाल  - दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग ?
जवाब  - नीला रंग

सवाल  - मच्छरों का त्यौहार किस देश में मनाया जाता है?
जवाब  - चीन

सवाल  - वह कौन सा देश है, जहां एक भी मच्छर नहीं है?
जवाब  - फ्रांस

सवाल  - समुद्र का राजा किसे माना जाता है ?
जवाब  - मगरमच्छ

सवाल  - दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब  - ठंडा फल बेलपत्थर है, जिसे बेल गिरी भी कहते हैं. 

सवाल  - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब  - वियतनाम और मिस्र देश

Trending news