IGNOU June TEE 2023: Exam फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, बिना लेट फीस के अब इस दिन तक भरें Form
Advertisement
trendingNow11641480

IGNOU June TEE 2023: Exam फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, बिना लेट फीस के अब इस दिन तक भरें Form

IGNOU June TEE 2023: छात्र अब इग्नू जून 2023 टीईई के लिए परीक्षा फॉर्म 15 अप्रैल तक भर सकते हैं. 16 से 25 अप्रैल के बीच एग्जाम फॉर्म जमा करने वालों से 500 रुपये और 26 अप्रैल के बाद फॉर्म जमा करने वालों से 1100 रुपये लेट फीस ली जाएगी. 

IGNOU June TEE 2023: Exam फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, बिना लेट फीस के अब इस दिन तक भरें Form

IGNOU June TEE 2023: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून 2023 टर्म एंड एग्जाम (June 2023 TEE) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने अब तक जून 2023 के टर्म एंड एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे इग्नू की इस आधिकारिक वेबसाइट - exam.ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

इग्नू जून 2023 टर्म एंड एग्जाम फॉर्म को लेकर यूनिवर्सिटी द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है. इग्नू द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्र अब जून 2023 टीईई के लिए परीक्षा फॉर्म 15 अप्रैल तक भर सकते हैं. जिन छात्रों ने अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वे नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए इग्नू जून 2023 टर्म एंड एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं. 

इससे पहले बता दें कि 15 अप्रैल तक एग्जाम फॉर्म भरने वाले छात्रों से कोई लेट फीस नहीं ली जाएगी. हालांकि, 16 से 25 अप्रैल के बीच एग्जाम फॉर्म जमा करने वालों से 500 रुपये लेट फीस ली जाएगी. जबकि 26 अप्रैल के बाद टीईई का फॉर्म भरने पर लेट फीस बढ़कर 1100 रुपये हो जाएगी.  

IGNOU June 2023 TEE: जानें कैसे भरे इग्नू जून 2023 टर्म एंड एग्जाम फॉर्म

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले इग्नू की इस आधिकारिक वेबसाइट - exam.ignou.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर सेल्फ डिक्लेरेशन का चयन करने के बाद परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें.

स्टेप 4: इसके बाद आप सिक्योरिटी कोड के साथ अपना इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम और परीक्षा केंद्र दर्ज करें.

स्टेप 5: अब अंत में आप परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6: आप भविष्य के लिए एग्जाम फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

उम्मीद की जा रही है कि इग्नू जून 2023 के टर्म एंड एग्जाम 1 जून से शुरू हो सकते है, जो 6 जुलाई 2023 को समाप्त होंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news