IAS Interview Questions: विश्व के किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं? मक्खी के मुंह में होते हैं कितने दांत
Advertisement
trendingNow11541630

IAS Interview Questions: विश्व के किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं? मक्खी के मुंह में होते हैं कितने दांत

UPSC Interview Questions: इंटरव्यू क्लियर करने वाले बनते हैं अफसर. इस कठिन परीक्षा के तीनों फेज क्लियर करने के लिए लाखों कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं लेकिन इसे क्लियर करने वालों की संख्या एक हजार से भी कम होती है.

IAS Interview Questions: विश्व के किस देश में सांप नहीं पाए जाते हैं? मक्खी के मुंह में होते हैं कितने दांत

UPSC Interview Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा देश के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है. इसे क्लियर करने के लिए कैंडिडेट्स को दिन रात मेहनत करनी पड़ती. इसमें 3 फेज होते हैं सबसे पहले प्री एग्जाम होता है. प्री एग्जाम क्लियर करने वालों को ही मेन्स में बैठने का मौका मिलता है. मेन्स क्लियर करने वालों को इंटरव्यू राउंड में पहुंचने का मौका मिलता है. इसके बाद आता है इंटरव्यू. इंटरव्यू क्लियर करने वाले बनते हैं अफसर. इस कठिन परीक्षा के तीनों फेज क्लियर करने के लिए लाखों कैंडिडेट्स आवेदन करते हैं लेकिन इसे क्लियर करने वालों की संख्या एक हजार से भी कम होती है. इंटरव्यू राउंड में कैंडिडेट्स से तरह तरह के सवाल पूछे जाते हैं. आज हम भी यहं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो एक सप्ताह तक अपनी सांस रोक सकता है?
जवाब: बिच्छू  

सवाल: ऐसी कौन सी मछली है, जो एक आंख खोलकर सोती है?
जवाब: डॉल्फिन 

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे डूबने पर कोई नहीं बचाता?
जवाब: सूरज

सवाल: दुनिया के किस देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है?
जवाब: लक्जमबर्ग

सवाल: मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब: मक्खी के मुंह में एक भी दांत नहीं होता.

सवाल: दुनिया के किस देश में एक भी सांप नहीं पाया जाता?
जवाब: न्यूजीलैंड

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है लेकिन खा नहीं सकते?
जवाब: प्लेट

सवाल: उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
जवाब: उल्लू अपने सिर को 270 डिग्री तक घुमा सकता है. 

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच

सवाल: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है, लेकिन ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
जवाब: दुकानदार, जो अंडा और दूध दोनों रखता है।

सवाल: दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?
जवाब: परमाणु

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news