HPCL Recruitment 2023: इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 186 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां नेशनल लेवल पर आयोजित की गई है तो इच्छुक कैंडिडेट्स भारत के किसी भी राज्य से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
HPCL Technician Recruitment 2023: हिंदुस्तान पेट्रोल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए एचपीसीएल ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 से होगी. इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी आप एचपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी.
आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मई 2023 है, जिसके बाद किसी भी कैंडिडेट्स का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल रखी है. वहीं, अधिकतम आयु में छूट की डिटेल जानने के लिए आपको भर्ती नोटिफिकेशन चेक करना होगा.
जरूरी योग्यता
बॉयलर टेक्नीशियन - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
ऑपरेशन टेक्नीशियन - केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
मेंटेनेंस टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
मेंटेनेंस टेक्नीशियन (मैकेनिकल) - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
मेंटेनेंस टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंटेशन) - डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
सेफ्टी इंस्पेक्टर और जूनियर फायर - साइंस ग्रेजुएट 40 फीसदी के साथ वैध एचएमवी लाइसेंस के साथ
लैब एनालिस्ट - मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में 60 फीसदी अंकों के साथ बीएससी या 60 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी
सिलेक्शन प्रोसेस
इन विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित चरणों का आयोजन किया जएगा.
कंप्यूटर आधारित टेस्ट
स्किल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 26,000 से 76,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
होम पेज पर अप्लाई का विकल्प चुनें.
आवेदन फॉर्म अगले पेज पर ओपन होगा.
इसमें अपनी सभी डिटेल्स सही-सही भरें.
डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म सेव और डाउनलोड करें.