Interesting GK Quiz: कॉम्पीटिटिव एग्जाम या जॉब इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल यहां दिए गए हैं. इनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपसे किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
Trending Photos
Interesting GK Quiz: इंटरव्यू पैनल में बैठे एक्सपर्ट आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है.
हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. कोशिश करें कि पहले आप इन सवालों के जवाब दे पाएं. इससे आप जान पाएंगे कि आपकी तैयारी कितनी है.
सवाल - भारत में केले का कितना उत्पादन होता है ?
जवाब - भारत केले का सबसे बड़ा उत्पादक है. यहां सालाना केला उत्पादन करीब 27,575,000 टन है.
सवाल - किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
जवाब - थाईलैंड में बड़ी संख्या में सफेद हाथी पाए जाते हैं. इसे 'सफेद हाथी की भूमि' कहा जाता है. थाईलैंड में सफेद हाथी को शाही शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
सवाल - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है?
जवाब - डॉल्फिन को सबसे समझदार जीव माना जाता है.
सवाल - एक ऐसी चीज, जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे जमीन में नहीं बोया जा सकता?
जवाब - खाने को प्लेट को आप खरीद तो सकते हैं, लेकिन उसे जमीन में बो नहीं सकते.
सवाल - एक ऐसी चीज जिसे आप चाहकर भी एक सालभर बाद इस्तेमाल नहीं कर सकते?
जवाब - यह एक चीज कैलेंडर है, जिसे हर कोई पूरे साल इस्तेमाल करता है, उसके बाद यह किसी काम का नहीं होता. नए साल की शुरुआत नए कैलेंडर के साथ होती है.
सवाल - एक ऐसी चीज जो हमारे सामने डूब रही होती है, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं जाता?
जवाब - इसका सही जवाब सूर्य है. जब शाम के समय सूर्य डूबता है तो उसे कोई बचाने नहीं जाता.