General Knowledge : क्‍या आप जानते है किस ग्रह पर है सबसे ज्‍यादा चंद्रमा, हार्ड करेंसी क्‍या होती है?
Advertisement
trendingNow11335428

General Knowledge : क्‍या आप जानते है किस ग्रह पर है सबसे ज्‍यादा चंद्रमा, हार्ड करेंसी क्‍या होती है?

Competitive Exam: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण है. सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्‍य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन प्रश्‍नों में अक्सर उम्‍मीदवार कन्फ्यूज हो जाते हैं. क्‍या आप जानते हैं ऐसे प्रश्‍न आपके प्रजेंस ऑफ माइंड और आपके अवेयरनेस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ प्रश्‍नों को हमने यहां जगह दी हैं. यहां कुछ सवालों की चर्चा की गई है. 

GK Questions: हमारे सौरमंडल में सभी आठ ग्रहों के पास प्राकृतिक उपग्रह या चंद्रमा हैं. ये उपग्रह या चंद्रमा एक निश्चित समय में अपने ग्रह का चक्‍कर लगाते हैं. जैसे चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा करता है. क्या आप जानते हैं कि हमारे सौरमंडल के किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा उपग्रह हैं? भारतरत्न पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है? ऐसे ही कई प्रश्‍नों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. 

1. कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है ?
उत्तर- नीलकुरिंजी

2. भारत के लगातार दो बार राष्ट्रपति कौन बने थे?
उत्तर-राजेंद्र प्रसाद

3. भारतरत्न पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
उत्तर-डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

4. भारत का ‘ग्रैण्ड ओल्ड मैन’ किसे कहा जाता है?
उत्तर- दादाभाई नौरोजी को.

5. भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति का पद भारत ने किस देश के संविधान से लिया है?
उत्तर-अमेरिका

6. हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
उत्तर- ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस सशस्त्र बल के लिए नए ध्वज (निशान) का अनावरण किया है?
उत्तर- भारतीय नौसेना

8. किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
उत्तर- शनि के पास सबसे ज्‍यादा 82 चंद्रमा हैं.

9. नोबेल पुरस्कार की शुरूआत कब हुई?
उत्तर-1901 में

10. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है ?
उत्तर-उत्तर तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi

Trending news