इंडिया एक्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू होगी.
Trending Photos
EXIM Bank MT Recruitment 2024 : इंडिया एक्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 से शुरू होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बैंक 50 पदों पर भर्ती करेगा.
यह भी पढ़ें : UPSC को क्यों कहा जाता है देश का सबसे मुश्किल एग्जाम? ये हैं वो 7 वजहें
आवेदन करने और एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2024 है. लिखित परीक्षा अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी. एग्जाम और इंटरव्यू मुंबई, कोलकाता, पुणे, नई दिल्ली, त्रिची, हैदराबाद, लखनऊ, वाराणसी और गुवाहाटी में आयोजित होंगे.
पदों का विवरण
UR: 22 पद
SC: 7 पद
ST: 3 पद
OBC (NCL): 13 पद
EWS: 5 पद
PwBD: 2 पद
यह भी पढ़ें : भारत के ये 10 शहर पढ़ाई के लिए हैं Best
योग्यता
पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुशन की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% कुल अंक / समकक्ष संचयी ग्रेड प्वाइंट औसत (CGPA) आवश्यक है. आयु सीमा 1 अगस्त, 2024 तक 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : दुनिया की 10 सबसे धनी औरतें
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होगा. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है और 2 घंटे 30 मिनट तक चलती है. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवार के समग्र प्रदर्शन के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा में 100 में से 70% वेटेज के साथ और इंटरव्यू में 100 में से 30% वेटेज के साथ प्राप्त अंक फाइनल सेलेक्शन का आधार बनेंगे.