लंबे स्टडी सेशन में स्टूडेंट्स को क्यों चाहिए ब्रेक, ये हैं 10 कारण
Advertisement
trendingNow12400703

लंबे स्टडी सेशन में स्टूडेंट्स को क्यों चाहिए ब्रेक, ये हैं 10 कारण

Why Study Break Important: लंबे स्टडी सेशन में ब्रेक लेना बहुत जरूरी है. यह न केवल हमारी कंसंट्रेशन और याददाश्त को बढ़ाता है बल्कि हमारी प्रॉडक्टिवटी, क्रिएटिविटी और मेंटल हेल्थ को भी बेहतर बनाता है.

लंबे स्टडी सेशन में स्टूडेंट्स को क्यों चाहिए ब्रेक, ये हैं 10 कारण

Importance of Study Break: कल्पना कीजिए आप एक लंबी जर्नी पर हैं. लगातार घंटों तक गाड़ी चलाने के बाद, आपको थकान महसूस होती है, ध्यान भटकता है और आपका कंस्ट्रेशन कम हो जाता है. इसी तरह, लंबे स्टडी सेशन के दौरान, हमारा दिमाग भी थक जाता है. ब्रेक लेना उतना ही जरूरी है जितना कि जर्नी के दौरान थोड़ा रुककर आराम करना.

लंबे स्टडी सेशन में ब्रेक लेने के 10 जरूरी कारण

कंसंट्रेशन: लगातार पढ़ाई से हमारा दिमाग थक जाता है और हमारा कंसंट्रेशन कम हो जाता है. थोड़ा ब्रेक लेने से हमारा दिमाग फ्रेश होता है और हम फिर से पढ़ाई पर फोकस कर पाते हैं.

बेहतर याददाश्त: ब्रेक के दौरान हमारा दिमाग जो कुछ पढ़ा है उसे प्रोसेस करता है और याददाश्त में सुरक्षित करता है. इससे हमारी याददाश्त मजबूत होती है और हम जो पढ़ते हैं उसे लंबे समय तक याद रख पाते हैं.

कम तनाव: लंबे समय तक पढ़ाई करने से तनाव होता है. ब्रेक के दौरान हम कुछ और काम कर सकते हैं, जैसे म्यूजिक सुनना, टहलना या दोस्तों के साथ बात करना, जिससे तनाव कम होता है.

प्रॉडक्टिविटी: ब्रेक लेने से हमारी प्रॉडक्टिविटी बढ़ जाती है. थोड़ा आराम करने के बाद हम फिर से पढ़ाई में लग जाते हैं और ज्यादा एफिशिएंसी से काम करते हैं.

क्रिएटिविटी: ब्रेक के दौरान हमारा दिमाग नए विचारों को जन्म देता है. इससे हम क्रिएटिव तरीके से समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं.

DU UG Admission 2024: सेकंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट, काउंसलिंग के लिए तैयार कर लें ये 11 पेपर

फिजिकल हेल्थ: लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने से शरीर के अंगों पर दबाव पड़ता है. ब्रेक के दौरान हम थोड़ा खड़े होकर या चलकर अपने शरीर को आराम दे सकते हैं.

मेंटल हेल्थ: ब्रेक लेने से हमारा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. हम ज्यादा खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं.

ग्राम विकास अधिकारी को DM ने कर दिया 'ऑन द स्पॉट' सस्पेंड, कौन हैं IAS संजय कुमार सिंह?

बेहतर नींद: रात को अच्छी नींद लेने के लिए दिन में नियमित रूप से ब्रेक लेना जरूरी है.

बैलेंस लाइफ: केवल पढ़ाई पर फोकस करने के बजाय, ब्रेक के दौरान हम अपने शौक और अन्य एक्टिविटीज पर फोकस कर सकते हैं, जिससे हमारी लाइफ बैलेंस होती है.

ज्यादा एनर्जी: ब्रेक के बाद हम अधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं और लंबे समय तक पढ़ाई कर सकते हैं.

तो क्या 9, 10, 11वीं के नंबर भी जुड़ेंगे 12वीं के रिजल्ट में? क्या है PARAKH की रिपोर्ट

Trending news