ISRO में करनी है इंटर्नशिप, चेक कर लीजिए एलिजिबिलिटी, ड्यूरेशन; स्टाइपेंड समेत सभी डिटेल
Advertisement
trendingNow12615218

ISRO में करनी है इंटर्नशिप, चेक कर लीजिए एलिजिबिलिटी, ड्यूरेशन; स्टाइपेंड समेत सभी डिटेल

Indian Space Research Organisation: जो छात्र इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके पास कम से कम 60 फीसदी मार्क्स अंक या 10 के स्केल पर 6.32 का सीजीपीए होना चाहिए.

ISRO में करनी है इंटर्नशिप, चेक कर लीजिए एलिजिबिलिटी, ड्यूरेशन; स्टाइपेंड समेत सभी डिटेल

ISRO Internship Opportunities: क्या आप इसरो जैसे संगठन के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं? अगर हां, तो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा दी जाने वाली इंटर्नशिप एक फ्रेशर के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), भारत की अंतरिक्ष एजेंसी है जो भारत और मानव जाति के लिए आउटर स्पेस के फायदों का दोहन करने हेतु साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉडी में इनवोल्व है.

यह संगठन अलग अलग एजुकेशनल योग्यता वाले छात्रों को इंटर्नशिप के मौके और स्टूडेंट प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम प्रदान करता है. इंजीनियर, डिप्लोमा धारक, मास्टर और डॉक्टरेट उम्मीदवार इसरो इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्रता मानदंड, अवधि और अन्य डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

पात्रता मापदंड
इंटर्नशिप स्कीम के लिए: इस इंटर्नशिप स्कीम का फायदा यूजी/ पीजी/ पीएचडी स्टूडेंट्स (भारत के नागरिक) द्वारा लिया जा सकता है, जो साइंस या टेक्नोलॉजी के सब्जेक्ट में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान (भारत/ विदेश) से डिग्री प्राप्त कर रहे हैं या आवेदन के छह महीने के भीतर पूरा कर चुके हैं.

जो छात्र इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके पास कम से कम 60 फीसदी मार्क्स अंक या 10 के स्केल पर 6.32 का सीजीपीए होना चाहिए.

स्टूडेंट प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के लिए: इंजीनियरिंग (बीई/बी.टेक) डिग्री के लिए, छात्र को प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए 6वां सेमेस्टर पूरा करना चाहिए और एमई/ एमटेक के लिए, छात्र को आवेदन करने के लिए पहला सेमेस्टर पूरा करना चाहिए. इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीएससी/ डिप्लोमा के अपने फाइनल ईयर में होना चाहिए. एमएससी करने वाले उम्मीदवारों को अपना पहला सेमेस्टर पूरा करना चाहिए और पीएचडी उम्मीदवारों को इस प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए कोर्सवर्क पूरा करना चाहिए.

ड्यूरेशन
इंटर्नशिप स्कीम के लिए: इंटर्नशिप स्कमी अधिकतम 45 दिनों की होगी.

स्टूडेंट प्रोजेक्ट ट्रेनी स्कीम के लिए: इंजीनियरिंग और बीएससी/ डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट ट्रेनी अवधि कम से कम 45 दिन, एमई/ एमटेक और एमएससी के लिए कम से कम 120 दिन और पीएचडी के लिए कम से कम 30 महीने है.

सैलरी
इंटर्न या प्रोजेक्ट ट्रेनी किसी भी स्टाइपेंड/ पारिश्रमिक/ फाइनेंशियल असिस्टेंस के लिए पात्र नहीं होंगे.

अन्य सूचना
इंटर्नशिप/ प्रोजेक्ट वर्क एक्सपर्टीज, प्रोजेक्ट, सुविधाओं की उपलब्धता और संबंधित केंद्र/ यूनिट में किए जाने वाले काम के लिए स्टूडेंट की कोर्स सस्टिनेबिलिटी के आधार पर अलॉट किया जाएगा.

प्रोजेक्ट ट्रेनी या प्रशिक्षुओं को उनकी परियोजना/ इंटर्नशिप के सेटिस्फ़ेक्टरी कंप्लीशन, उनके असाइनमेंट रिपोर्ट पेश करने और संबंधित डिविजन हैड द्वारा इवेल्यूएशन के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे.

AI & Education: इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन 24 जनवरी को क्यों मनाया जाता है?

कहां आवेदन करें
इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर उन सेंटर/ यूनिट की वेबसाइट की लिस्ट दी गई है, जहां इंटर्नशिप की जाएगी. उम्मीदवार ज्यादा संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.

बचपन में खो दी थी आंखों की रोशनी, IAS बनने से पहले क्रैक किया JEE और फिर UPSC

TAGS

Trending news