GK Quiz: कई विषय और चीजें ऐसे होती हैं, जो बेहद दिलचस्प होते हैं. इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना बेहद दिलचस्प लगता है. इनके बारे में जानकर हमारी जनरल नॉलेज बढ़ती है और हमें हमारे इर्द-गिर्द मौजूद चीजों के बारे में भी पता चलता है.
Trending Photos
Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है.
नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके बार में शायद ही आपको पता होगा. यहां दिए गए सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं.
सवाल - भारत के एकमात्र राष्ट्रपति, जिन्हें निर्विरोध चुना गया था?
जवाब - नीलम संजीव रेड्डी
सवाल - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब - थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. फिर 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.
सवाल - इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब - भारत का सबसे महंगी सिटी मुंबई है.
सवाल - सांप 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब - पूरे दिन में सांप करीब 16 घंटे तक सोते हैं.
सवाल - इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाब - डब्ल्यू सी बैनर्जी
सवाल - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब - एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है
सवाल - भारत में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन-सा है?
जवाब - लखनऊ में स्थित 'सिटी मोंटेसरी स्कूल' दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन-सा है.
सवाल - दुनिया का एक ऐसा फल, जो खाता है इंसानी मांस?
जवाब - कहा जाता है कि अनानास इंसानी मांस खाता है.
सवाल - कच्चे फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है?
जवाब - कच्चे फलों को जल्दी पकाने के लिए एसिटिलीन (एथीलिन) गैस का इस्तेमाल किया जाता है.