NEET UG 2024: नीट यूजी के फॉर्म में गलती सुधारने का आज आखिरी मौका, ये रहा फॉर्म एडिट करने का लिंक
Advertisement
trendingNow12200879

NEET UG 2024: नीट यूजी के फॉर्म में गलती सुधारने का आज आखिरी मौका, ये रहा फॉर्म एडिट करने का लिंक

NEET UG 2024 Application Correction: अपना फॉर्म एडिट करने के लिए कैंडिडेड्टस सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 

NEET UG 2024: नीट यूजी के फॉर्म में गलती सुधारने का आज आखिरी मौका, ये रहा फॉर्म एडिट करने का लिंक

NEET UG 2024 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज, 12 अप्रैल को एनईईटी यूजी 2024 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिन कैंडिडेट्स ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (अंडरग्रेजुएट) 2024 के लिए आवेदन किया है और अपनी डिटेल एडिट करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म में एनेक्सचर-I के मुताबिक आज रात 11:50 बजे तक बदलाव किया जा सकता है.

उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी एप्लिकेशन फॉर्म 2024 को एडिट करने के लिए एनईईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा. 

How to edit NEET UG 2024 application form?

  • अपना फॉर्म एडिट करने के लिए कैंडिडेड्टस सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 

  • NEET UG होमपेज पर, कैंडिडेट्स को करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • अब आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऊपर दिए गए शेड्यूल के मुताबिक फॉर्म में जरूरी करेक्शन करें.

  • अब अपना फॉर्म सेव करें और सबमिट कर दें. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • एप्लिकेशन करेक्शन करने का डायरेक्ट लिंक ये  https://neet.ntaonline.in/frontend/web/ है. 

यह भी पढ़ें: Common Interview Question: इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये सवाल, जानिए कैसे देना है जवाब

कैंडिडेट्स को इस लिस्ट के मुताबिक सुधार करने की अनुमति है. इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा डिटेल में कोई सुधार नहीं किया जाएगा. चूंकि यह उम्मीदवारों को किसी भी समस्या से बचने के लिए दी गई एक बार की सुविधा है, इसलिए उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सुधार बहुत सावधानी से करें, क्योंकि कैंडिडेट्स को सुधार का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा.

सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स से आग्रह किया जाता है कि वे वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल वेरिफाई करें और अपने एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी सुधार करें. कृपया ध्यान दें कि फॉर्म में फाइनल मोडिफिकेशन किसी भी एडिशनल फीस के भुगतान के बाद ही स्वीकार किए जाएंगे, खासकर यदि जेंडर, कैटेगरी या पीडब्ल्यूडी स्टेटस में बदलाव की फीस अलग हो सकती है.

यह भी पढ़ें: CUET UG 2024: कॉमर्स, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज में घट रहा इंटरेस्ट, इंग्लिश ने बनाया रिकॉर्ड

Trending news