JNVST Admission: नवोदय स्कूलों में लेटरल एंट्री लेकर कर सकेंगे पढ़ाई, 9वीं-11वीं के लिए 26 नवंबर तक भरें फॉर्म
Advertisement
trendingNow12521421

JNVST Admission: नवोदय स्कूलों में लेटरल एंट्री लेकर कर सकेंगे पढ़ाई, 9वीं-11वीं के लिए 26 नवंबर तक भरें फॉर्म

JNV LEST 2025: नवोदय विद्यालय समिति ने लेटलर एंट्री एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट फिर से बढ़ा दी है. नवोदय स्कूलों में खाली सीटों को भरने के लिए 9वीं और 11वीं के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है. 

JNVST Admission: नवोदय स्कूलों में लेटरल एंट्री लेकर कर सकेंगे पढ़ाई, 9वीं-11वीं के लिए 26 नवंबर तक भरें फॉर्म

JNVST Admission 2025: ऐसे पेरेंट्स जो अपने बच्चों को नवोदय स्कूलों में पढ़ाने की ख्वाहिश रखते हैं, उनके लिए जरूरी खबर है. अब भी आपके पास इसके लिए एक मौका है. दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 9वीं और 11वीं के लिए लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (LEST 2025) की रजिस्ट्रेशन डेट एक बार फिर से एक्सटेंड कर दी है. ऐसे उम्मीदवार जो लेटरल एंट्री एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, बिना देर किए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. 

इस तारीख तक कर लें रजिस्ट्रेशन
लेटरल एंट्री एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2024 है. ऐसे में स्टूडेंट्स इस तारीख तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके बाद मौका नहीं मिलेगा.  

आयु सीमा 
1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच जन्मे स्टूडेंट्स क्लास 11 लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्लास 9 लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए 1 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच जन्मे छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे. जानकारी के मुताबिक रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट्स को आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी. 

लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट (LEST 2025)
नवोदय विद्यालय 8 फरवरी को कक्षा 9 और 11 दोनों के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा आयोजित करेगा.

जेएनवीएसटी LEST पैटर्न
एनवीएस LEST परीक्षा 2025 की अवधि 2:30 घंटे होगी, जिसमें दिव्यांग स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा 50 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे
9वीं के परीक्षा पैटर्न में इंग्लिश  के 15, हिंदी  के 15, मैथ्स के 35 और जनरल साइंस  के 35 सवाल होंगे, जो कुल 100 अंक के हैं.
11वीं के परीक्षा पैटर्न में मानसिक क्षमता, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथ्स विषय से सवाल पूछे जाएंगे. इनमें से प्रत्येक में 20 प्रश्न और 20 अंक हैं. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार
एनवीएस क्लास 9 और 11 के लिए एलईएसटी अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार की तस्वीर और सिग्नेचर, पेरेंट्स के सिग्नेचर 10 केबी से 100 केबी के बीच जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में रेडी रखें. 
इसके अलावा यहां जान लीजिए कि आवेदन के दौरान कौन-कौन से दस्तावेजों का खासतौर पर जरूरत पड़ेगी...
आधार कार्ड, पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
माता-पिता और अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षरित और प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित सर्टिफिकेट

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एनवीएस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
कक्षा 9 और कक्षा 11  LEST प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. 
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. 
आवेदन को सेव करें और फिर सबमिट कर दें. 

Trending news