JEE Main Admit Card: एनटीए जेईई मेन 2025 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. जेईई 2025 हॉल टिकट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeemian.nta.ac.in पर अपडेट किया जाएगा.
Trending Photos
JEE Main Exam 2025 Admit Card: का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट आ चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी है और अब एडमिट कार्ड जारी होने की तैयारी है. JEE Main भारत की सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं. यहां आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही जानिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका. आईआईटी जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरुरत होगी...
JEE Main 2025 परीक्षा की तारीखें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन 2025 को दो सेशन्स जनवरी और अप्रैल में आयोजित करता है.
पहला सेशन: 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025
दूसरा सेशन: 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025
छात्रों को परीक्षा केंद्र की जानकारी देने के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले उपलब्ध होगा.
सेशन 2 जेईई मेन 2025 डेट्स भी जारी कर दी गई हैं. सेशन 2 के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन 2025 की तारीखें 31 जनवरी से 24 फरवरी 2025 तक है.
जेईई मेन 2025 सेशन 2 रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 तक जारी होगी.
जेईई मेन क्या है?
जेईई मेन्स एनटीए द्वारा मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा है. इन टेक्नीकल ग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन में दो पेपर होते हैं. छात्र इनमें से एक या दोनों का विकल्प चुन सकते हैं. जेईई मेन 2025 के प्रश्नपत्र एमसीक्यू होंगे. जेईई मेन पेपर 1 के स्कोर के जरिए एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई और कई अन्य प्रमुख कॉलेजों के यूजी कोर्सेस में एडमिशनन दिया जाता है. जबकि पेपर 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एंट्री गेट होता है.
जेईई मेन 2025 सिलेबस
JEE Main 2025 के सिलेबस में क्लास 11 और 12 के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय शामिल हैं.
फिजिक्स: इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, थर्मोडायनामिक्स, ऑप्टिक्स.
केमिस्ट्री: इनऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक, और फिजिकल केमिस्ट्री.
मैथ्स: अल्जेब्रा, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, कैलकुलस.
छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट से विस्तृत सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन के पेपर में दो सेक्शन होंगे. नोटिस जारी करते हुए एनटीए ने जानकारी साझा की थी कि जेईई मेन पेपर के सेक्शन बी से ऑब्शनल क्वेश्चन हटा दिए गए हैं. अब सेक्शन बी में केवल 5 सवाल होंगे और सभी को अटेम्प्ट करना जरूरी होगा. पहले 10 सवालों में से कोई 5 हल करने होते थे. जेईई मेन 2025 सिलेबस पिछले साल के सिलेबस की तरह ही रहने की उम्मीद है. सेक्शन ए में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि सेक्शन बी में अब 5 संख्यात्मक प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे है और कुल अंक 300 होंगे. नेगेटिव मार्किंग होगी, इसलिए सोच-समझकर आंसर दें.
पेपर 1 (BE/BTech):
कुल प्रश्न: 90
विषय: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स
हर विषय में 30 प्रश्न होंगे (20 MCQs और 10 Numerical).
अधिकतम अंक: 300
पेपर 2 (BArch/BPlanning):
कुल प्रश्न: 82
विषय: मैथ्स, एप्टीट्यूड और ड्रॉइंग/प्लानिंग.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
इसके बाद "Download Admit Card" लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश संभव नहीं होगा, इसलिए इसे सुरक्षित रखें.
सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट
छात्रों को अपनी तैयारी जांचने के लिए सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए. NTA ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए हैं. मॉक टेस्ट से परीक्षा का पैटर्न समझने में मदद मिलती है. टाइम मैनेजमेंट की प्रैक्टिस होती है.
कटऑफ
कटऑफ हर साल कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे परीक्षा का कठिनाई स्तर और छात्रों की संख्या. JEE Main 2025 के लिए अपेक्षित कटऑफ इस प्रकार हो सकता है:
जनरल कैटेगरी: 88-90 परसेंटाइल
ओबीसी: 70-75 परसेंटाइल
एससी/एसटी: 50-55 परसेंटाइल