IGNOU December TEE: इग्नू दिसंबर टीईई एग्जाम डेडलाइन बढ़ी, जानिए क्या है नई तारीख?
Advertisement
trendingNow12493396

IGNOU December TEE: इग्नू दिसंबर टीईई एग्जाम डेडलाइन बढ़ी, जानिए क्या है नई तारीख?

IGNOU December 2024 Exam Form:  नई समय सीमा 3 नवंबर है, और बिना किसी लेट फीस के अभी भी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं.

 

IGNOU December TEE: इग्नू दिसंबर टीईई एग्जाम डेडलाइन बढ़ी, जानिए क्या है नई तारीख?

IGNOU December 2024 Exam Form: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम दोनों के लिए दिसंबर 2024 की टर्म-एंड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. नई समय सीमा 3 नवंबर है, और बिना किसी लेट फीस के अभी भी फॉर्म जमा किए जा सकते हैं; पिछली समय सीमा 28 अक्टूबर, 2024 थी. आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की गई है. चेक और डाउनलोड करने का तरीका यहां बताया गया है

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आवेदन फॉर्म भरें.

  • सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें.

  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

इग्नू टीईई जून 2024 रिजल्ट कार्ड में उम्मीदवार की एनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड और नाम, कोर्स या सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट का नाम, क्रेडिट, ग्रेड, रिजल्ट का स्टेट्स, ग्रेड मार्क्स, उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल मार्क्स, मैक्सिमम मार्क्स और तारीख जैसी जानकारी होगी.

इसके अलावा, इग्नू ने 17 अक्टूबर को जून 2024 टर्म-एंड परीक्षाओं (टीईई) के रिजल्ट जारी किए. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्रोग्राम में परीक्षा देते हैं, वे अब आधिकारिक इग्नू वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इग्नू टीईई जून 2024 यूजी छात्रों के लिए पासिंग क्राइटेरिया सभी शैक्षणिक-स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम के लिए 35 प्रतिशत है, हालांकि बीसीए और बीएलआईएस जैसे प्रोफेशनल यूजी कोर्सेज में पासिंग क्राइटेरिया 40 प्रतिशत है.

पीजी और डिप्लोमा कोर्स पास करने के लिए, छात्रों को थ्योरिटिकल और असाइनमेंट दोनों के लिए खास मानदंडों को पूरा करना होगा. थ्योरी पेपर में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी मार्क्स की जरूरत होती है, जिसका अर्थ है कि यदि थ्योरी परीक्षा 100 नंबर में से है, तो स्टूडेंट्स को कम से कम 40 नंबर प्राप्त करने होंगे.

FMGE 2024: विदेश से की है मेडिकल की पढ़ाई, तो आपको पास करना पड़ेगा ये एग्जाम, रजिस्ट्रेशन शुरू

NSCL Recruitment 2024: ट्रेनी से लेकर DGM तक के लिए निकली हैं नौकरी, जानिए कैसे करना है आवेदन

TAGS

Trending news