ICAI CA Foundation Admit Card 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12280595

ICAI CA Foundation Admit Card 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

ICAI CA Foundation Admit Card 2024 OUT: अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icai.org पर जाना होगा. 

ICAI CA Foundation Admit Card 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2024 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

ICAI CA Foundation admit card June 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन जून 2024 सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून 2024 को निर्धारित है.

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे जून सेशन के लिए अपना आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए, कैंडिडेट्स को 'year month day' फॉर्मट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. 

Steps to download ICAI CA Foundation June 2024 Admit Card

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icai.org पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'CA Foundation admit card' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन कर लें. 

  • लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं. 

सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं. पेपर 1 और 2 सब्जेक्टिव होते हैं, जबकि पेपर 3 और 4 ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं. हर पेपर 100 नंबर का होता है, जिससे परीक्षा का कुल वेटेज 400 नंबर का हो जाता है. नेगिटिव मार्किंग केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवालों पर लागू होती है, जिसमें हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई नंबर काटा जाता है.

इसके अलावा, आईसीएआई द्वारा 5 जून से 12 जून तक उपलब्ध सीए फाउंडेशन सीरीज III मॉक टेस्ट के लिए लिंक एक्टिव करने की उम्मीद है. इससे पहले, आईसीएआई ने 29 अप्रैल से 2 मई तक सीए फाउंडेशन सीरीज I मॉक टेस्ट और सीरीज II आयोजित की थी. मॉक टेस्ट 22 मई से 29 मई तक था.

Trending news