IBPS RRB provisional allotment List: कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से आईबीपीएस आरआरबी XII क्लर्क, पीओ प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं.
Trending Photos
IBPS RRBs XII Clerk, PO Provisional Allotment Reserve List: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायक (मल्टिपर्पज) पदों के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे ibps.in पर अलॉटमेंट लिस्ट देख सकते हैं. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, प्रोविजनल अलॉटमेंट के लिए रिजर्व लिस्ट प्रत्येक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) द्वारा अलग अलग कैटेगरी और अलग-अलग राज्यों में पदों पर रिपोर्ट की गई वैकेंसी के आधार पर निर्धारित की जाती है, जो उम्मीदवार की उपलब्धता पर निर्भर करती है.
आईबीपीएस ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि जिन उम्मीदवारों को प्रोविजनल रूप से पद आवंटित किए गए हैं, उन्हें सीआरपी आरआरबी-XII के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान उनके द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर के माध्यम से पर्सनल जानकारी प्राप्त होंगी. यह लिस्ट योग्यता-सह-वरीयता सिस्टम के आधार पर बनाई गई है. अलॉटमेंट लिस्ट 28 नवंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
आईबीपीएस आरआरबी XII क्लर्क, पीओ प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट: चेक करने के स्टेप
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आईबीपीएस आरआरबी XII क्लर्क, पीओ प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.
स्टेप 1: आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर IBPS RRBs XII PO या क्लर्क प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट के लिए लिंक सर्च करें.
स्टेप 3: एक लॉगिन पेज दिखाई देगा; अपने रिजल्ट तक पहुंचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अलॉटमेंट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी, डिटेल को ध्यान से चेक करें और अपने डिवाइस पर एक कॉपी अपने पास सेव करके रखें या भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट ले लें.
ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट अलॉटमेंट लिस्ट तक पहुंचने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
आवेदक यहां क्लिक करके IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 रिजल्ट देख सकते हैं.
Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर
UPSC Success Story: उम्र 23 साल, पता 24 परगना और पद IFS का, कौन हैं तमाली साहा?