MBA Entrance Exam: कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को होना है. ये देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. अब इसकी तैयारी के लिए 20 दिन बाकी है. ऐसे में यहां जानिए कम समय में कैट की तैयारी कैसे करें...
Trending Photos
CAT 2024 Preparation Tips: ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स करने के लिए युवाओं का सबसे पसंदीदा कोर्स एमबीए है. एमबीए के लिए देशभर में कई संस्थान है, लेकिन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट देश के टॉप कॉलेज हैं. इन कॉलजों में सीट हासिल करने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) क्वालिफाई करना जरूरी है. परीक्षा में बेहतर स्कोर कर पाना इतना आसान नहीं है. इसमें टफ कॉम्पिटिशन मिलता है. एमबीए एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए मैनेजमेंट, कॉमर्स, इंग्लिश, ऑपरेशंस, बिजनेस विषय के बेसिक्स पता होने जरूरी है.
24 नवंबर को है परीक्षा
इस एंट्रेंस एग्जाम में हर साल 3 से 4 लाख युवा शामिल होते हैं. हालांकि, कॉमर्स और मैथ्स से 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले युवाओं को कैट की तैयारी में बहुत फायदा मिलता है. इस साल कैट परीक्षा 24 नवंबर को होगी. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास 20 दिन से कम का समय बाकी है. हम यहां आपको कुछ शानदार टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कैट क्वालिफाई कर सकते हैं.
कम समय में ऐसे करें कैट 2024 की तैयारी
शुरू के 5 दिन
कैट सिलेबस की समीक्षा करें.
पिछले सालों के पेपर्स एनालाइज करें.
ऐसे विषय या टॉपिक जिनमें में आप कमजोर हैं, उनकी पहचान करें.
अपना स्टडी प्लान बनाएं.
जरूरी स्टडी मटेरियल कलेक्ट कर लें.
अगले दिन 6-10 में इन चीजों पर करें फोकस
मैथ्स की तैयारी: नंबर थ्योरी, एलजेब्रा, ज्योमेट्री के बेसिक्स क्लियर कर लें.
वर्बल एबिलिटी: वोकैब्लरी, ग्रामर, पढ़ने की समझ पर ध्यान दें.
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग: चार्ट, ग्राफ, लॉजिकल सवालों की प्रैक्टिस करें.
कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें.
अपनी प्रोग्रेस रिव्यू करें.
इसके बाद 11-15 दिनों में ये चीजें करें कवर
मैथ्स की तैयारी: स्टैटिस्टिक्स, टाइम एंड वर्क, मिश्रण और अनुपात पर ध्यान दें.
वर्बल एबिलिटी: पैसेज कॉम्प्रिहेंशन, सिनोनिम, एंटोनिम की प्रैक्टिस करें.
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग: केसलेट, सेट थ्योरी पर ध्यान दें.
कैट मॉक टेस्ट दें.
अपनी कमियों पर काम करें.
दिन16-20:
कैट सिलेबस दोबारा समीक्षा करें.
कैट मॉक टेस्ट दें.
अपनी प्रोग्रेस रिव्यू करें.
टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें.
परीक्षा के लिए मेंटली रेडी हो जाएं.
इन पॉइंट्स के आधार पर आप कैट 2024 की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं. हालांकि, हर किसी की कैपेसिटी अलग होती है और वह उसी के मुताबिक परीक्षा की तैयारी करता है, लेकिन ये टिप्स के आधार पर आप अपना प्लान तैयार कर सकते हैं.