GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
Advertisement
trendingNow12557313

GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?

GK Quiz in Hindi: यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.

GK Quiz: ऐसा कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब 1 -
राजहंस या फ्लेमिंगो को विश्व की सबसे खूबसूरत पक्षियों में गिना जाता है. इसके लंबे पैर और नारंगी व क्रीम कलर के रंग और इसकी ऊंची गर्दन उसकी खूबसूरती को और भी सुंदर बना देती है. विश्व में इसकी कई प्रजातियां पाई जाती है.

सवाल 2 - पृथ्वी पर सबसे बड़ा पक्षी कौन है?
जवाब 2 -
शुतुरमुर्ग दुनिया के सबसे बड़े जीवित पक्षी हैं.

सवाल 3 - घर में कौन सा पक्षी आने से शुभ होता है?
जवाब 3 -
वास्तु शास्त्र (Birds Vastu Tips) के अनुसार घर में तोता का आना शुभ माना जाता है. कहते हैं यदि ये घर पर आए तो इससे आप पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की कृपा बनी रहती है.

सवाल 4 - सबसे तेज नजर किसकी होती है?
जवाब 4 -
जी हां वो जीव बाज ही है जिसकी नजरें सबसे ज्यादा तेज होती हैं. किसी भी दूसरे जानवर के मुकाबले बाज की नजरें काफी ज्यादा तेज होती हैं.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
जवाब 5 -
दरअसल, हंस के पास ऐसी क्षमता है, जिससे वह दूध में मिले पानी को अलग कर सकता है.

सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?

सवाल 6 - वो कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंख होती हैं?
जवाब 6 -
तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है.

GK Quiz: भारत की नदियों में से कौन सी पुरुष नदी है?

Trending news