Quiz: पपीते के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
Advertisement
trendingNow12340811

Quiz: पपीते के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Quiz: पपीते के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर मयूर सिंहासन (Peacock Throne) किसने बनवाया था?
जवाब 1 - दरअसल, मयूर सिंहासन शाहजहां (Shah Jahan) द्वारा बनवाया गया था.

सवाल 2 - आखिर वो कौन था, जो मयूर सिंहासन को लूट कर तुर्की ले गया था?
जवाब 2 - बता दें कि मयूर सिंहासन को लूट कर तुर्की ले जाने वाला नादिर शाह (Nadir Shah) था.

सवाल 3 - आखिर सीमांत गांधी (Seemant Gandhi) के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, खान अब्दुल गफ्फार खान (Khan Abdul Gaffar Khan) को ही सीमांत गांधी के नाम से जाना जाता है.

सवाल 4 - बताएं भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की स्थापना किस साल की गई थी?
जवाब 4 - दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना साल 1935 में की गई थी.

सवाल 5 - बताएं आखिर ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी?
जवाब 5 - बता दें कि ब्लड ग्रुप की खोज कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) ने की थी.

सवाल 6 - आखिर पपीते के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, पपीते के साथ नींबू खाने से आदमी मर सकता है. नींबू और पपीते का साथ में सेवन करने से एनीमिया और हीमोग्लोबिन के लेवल में असंतुलन की समस्या हो सकती है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि पपीते के साथ नींबू ना खाएं. 

Trending news