GK Quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.
Trending Photos
Important GK Quiz Today Current Affairs: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है ?
जवाब 1 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 2 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?
जवाब 2 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.
सवाल 3 - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब 3 - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.
सवाल 4 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 4 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.
सवाल 5 - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब 5 - भाप के इंजन की खोज टामस न्यूकोमेन ने की थी.
सवाल 6 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब 6 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.
GK Quiz: भारत की नदियों में से कौन सी पुरुष नदी है?
सवाल 7 - सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?
जवाब 7 - सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.
सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो; बताओ क्या है?