GK Quiz in Hindi: आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं.
Trending Photos
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 1 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.
सवाल 2 - सबसे ज्यादा लोहा किस सब्जी में पाया जाता है?
जवाब 2 - सबसे ज्यादा लोहा किस मेथी में पाया जाता है.
सवाल 3 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने बनाया था.
सवाल 4 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब 4 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.
सवाल 5 - संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?
जवाब 5 - संविधान बनाने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.
सवाल 6 - कंगारुओं का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 6 - कंगारुओं का देश ऑस्ट्रेलिया को कहा जाता है.
सवाल 7 - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 7 - गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा बिकता है.
GK Quiz: घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?
सवाल 8 - ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
जवाब 8 - मटर और टमाटर के अलावा, कटर नाम की सब्जी है जिसके पीछे "टर" लगता हैं. कटहल को "कटर" भी कहते है.