Entrance Exams: देश में इंजीनियरिंग, साइंस कोर्स के लिए ये हैं टॉप एंट्रेंस एग्जाम
Advertisement
trendingNow12136956

Entrance Exams: देश में इंजीनियरिंग, साइंस कोर्स के लिए ये हैं टॉप एंट्रेंस एग्जाम

Engineering Exam in India: देश के कुछ टॉप सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में एंट्री एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होती है.

Entrance Exams: देश में इंजीनियरिंग, साइंस कोर्स के लिए ये हैं टॉप एंट्रेंस एग्जाम

Entrance Exam for Engineering: वर्ल्ड लेवल पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) किसी भी स्टूडेंट की पहली पसंद होते हैं. हालांकि, सीटों की सीमित संख्या और टफ एंट्रेंस टेस्ट के कारण, देश का हर स्टूडेंट टॉप संस्थानों में सीट सुरक्षित करने में सक्षम नहीं हो पाता है.

IISc Bangalore

देश के टॉप संस्थान में एडमिशन जेईई (एडवांस्ड) में आई रैंक के आधार पर होता है. हालांकि, स्टूडेंट्स को संस्थान में सीट पाने के लिए आईआईएससी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर मौजूद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर मार्च के मिड में शुरू होती है और मई के आखिरी सप्ताह तक खत्म होती है.

IIIT Hyderabad

IIIT हैदराबाद में एडमिशन अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम (UGEE) 2024 के माध्यम से किया जाता है. परीक्षा के लिए आवेदन अप्रैल तक भरे जा सकते हैं. परीक्षा मई में आयोजित की जाती है.

कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों का संघ (COMEDK UGET 2024)

एंट्रेंस एग्जाम कर्नाटक के टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्री गेट है. रजिस्ट्रेशन अप्रैल तक जारी रहते हैं. परीक्षा मई में आयोजित की जाती है.

West Bengal Joint Entrance Exam (WBJEE 2024)

वेस्ट बंगाल के टॉप कॉलेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र WBJEE एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमतौर पर दिसंबर में शुरू होते हैं और फरवरी तक चलते हैं. परीक्षा अप्रैल के आसपास आयोजित की जाती है.

Maharashtra Common Entrance Test (MHTCET 2024)

यह परीक्षा महाराष्ट्र के टॉप सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों में सीट ऑफर करने के लिए आयोजित की जाती है. जो छात्र महाराष्ट्र के किसी पॉपुलर कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे यह एग्जाम दे सकते हैं.

Indian Statistical Institute (ISI 2024)

मैथमेटिक्स की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए आईएसआई देश के बेस्ट संस्थान में से एक है. आवेदन मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चलते हैं. इस संस्थान में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है जो मई के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाता है.

Indian Institute of Science Education and Research (IISER 2024)

जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स आईआईएसईआर में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. हालांकि, इसके लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा. IISER एप्टीट्यूड टेस्ट पास करने के बाद भी संस्थान में एडमिशन लिया जा सकता है. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल के बीच में शुरू होंगे और मई के आखिरी तक चेलंगे. संस्थान बैचलर ऑफ साइंसेज और मास्टर ऑफ साइंसेज में अलग अलग कोर्स ऑफर करता है.

Birla Institute of Technology and Science Admission Test  (BITSAT 2024)

इसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी में शुरू होते हैं और अप्रैल तक चलते हैं. परीक्षा मई और जून में दो सेशन में आयोजित की जाती है.

VIT Engineering Entrance Examination (VITEE 2024)

परीक्षा VIT में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है जो तमिलनाडु का एक टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज है. ऑनलाइन आवेदन नवंबर में शुरू होते हैं और मार्च के आखिर तक जारी रहते हैं. परीक्षा मई में आयोजित की जाती है.

University of Petroleum and Energy Studies (UPES 2024)

देहरादून में यूपीईएस भी देश के टॉप निजी विश्वविद्यालयों में से एक है. ऑनलाइन आवेदन नवंबर में शुरू होते हैं और अप्रैल-मई तक चलते हैं. परीक्षा मई और जून में आयोजित की जाती है.

Trending news