CUET-PG Result 2024: एनटीए ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
Advertisement
trendingNow12201533

CUET-PG Result 2024: एनटीए ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CUET-PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनटीए सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET-PG Result 2024: एनटीए ने जारी किया रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

CUET-PG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 12 अप्रैल, 2024 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट 2024 (CUET PG 2024) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं.

आज ही जारी हुई थी फाइनल आंसर की
आज ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट 2024 के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट - pgcuet.samarthac.in पर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने इससे अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रोविजनल आंसर की जारी की थी.

4.62 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 11 से 23 मार्च और 27 और 28 मार्च को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में भारत और विदेशों के 262 शहरों में स्थित 572 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 28 मार्च को संपन्न हुई CUET-PG परीक्षा में 4.62 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जबकि CUET PG 2024 के लिए 4,62,725 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

CUET-PG Result 2024: सीयूईटी पीजी 2024 का रिजल्च कैसे करें चेक?

स्टेप 1. सबसे पहले आप एनटीए सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarthac.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें
स्टेप 4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

90 दिनों तक रखा जाएगा रिकॉर्ड
बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET-PG) - 2024 का रिकॉर्ड रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को पोस्ट के जरिए कोई स्कोरकार्ड नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूईटी (पीजी) – 2024 के लिए अपने स्कोर कार्ड इस ऑफिशियल वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर लें.

Trending news