शुरू हुए CAT 2024 के लिए आवेदन, यहां मिलेगी आवेदन की लास्ट डेट से लेकर परीक्षा शेड्यूल तक की पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12367646

शुरू हुए CAT 2024 के लिए आवेदन, यहां मिलेगी आवेदन की लास्ट डेट से लेकर परीक्षा शेड्यूल तक की पूरी डिटेल

CAT 2024: कैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप आईआईएम कॉलेजों से एमबीए करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आप कैट के लिए आवेदन कर दें. यहां मिलेगी आवेदन की लास्ट डेट से लेकर परीक्षा शेड्यूल तक की जानकारी.

शुरू हुए CAT 2024 के लिए आवेदन, यहां मिलेगी आवेदन की लास्ट डेट से लेकर परीक्षा शेड्यूल तक की पूरी डिटेल

CAT 2024 Registration For IIM Colleges: अगर आप आईआईए जैसे देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों से एमबीए करना चाहते हैं तो, कैट का एग्जाम क्लियर करना होगा. इस साल आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से कैट 2024 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

बता दें कि कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कि कैट एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को देश के टॉप बिजनेस स्कूलों और खासकर आईआईएम (IIM) के एमबीए कोर्स से एडमिशन करने का मौका मिलता है.  

इस डेट तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
कैट 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है. ऐसे में उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन के लिए अच्छा खासा समय है, लेकिन समय से आवेदन करके आप निश्चिंत होकर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. 

कैट 2024 परीक्षा
इस साल आईआईएम की ओर से 24 नवंबर को 170 शहरों में परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे और रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं. 

आवेदन शुल्क
जानकारी के मुताबिक कैट के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क 2,500 रुपये देने होंगे, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,250 रुपये फीस जमा करना होगा. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जनरल कैंडिडेट्स के कम से कम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी हैं. कैट के लिए अपने डिग्री के फाइनल ईयर के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें CAT 2024 के लिए आवेदन
कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए रजिस्टर करें. 
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस ओटीपी के जरिए वेरिफाई किया जाएगा.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ईमेल और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा.
फॉर्म भरने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेल्स भरें.
शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा कर दें. 

रिजर्व सीटें
एससी के उम्मीदवार - 15 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं.
एसटी कैंडिडेट्स - 7.5 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं.
ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार - 10 प्रतिशत तक सीटें आरक्षित हैं.
नॉन क्रीमी लेयर (एनसी-ओबीसी) ओबीसी उम्मीदवार - 15 प्रतिशत सीटें 

कैट परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे, जिसमें डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड शामिल हैं.
पेपर में ये दो प्रकार के प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेशचन (एमसीक्यू) और टाइप-इन-द-आंसर पूछे जाएंगे, जो कुल 198 अंक के होंगे. 

ये हैं देश के टॉप IIM कॉलेज
देश भर में 21 आईआईएम कॉलेज हैं, यहां टॉप IIM कॉलेज की लिस्ट है.
आईआईएम अहमदाबाद पहली टॉप पर है
दूसरे नंबर पर आईआईएम बैंगलोर है
तीसरे नंबर पर है आईआईएम कोझीकोड
चौथे नंबर पर आईआईएम कोलकाता है
छठे नंबर पर आईआईएम लखनऊ आता है
सातवें नंबर पर आईआईएम मुंबई का नाम है
आठवें नंबर पर आईआईएम इंदौर

Trending news