BSEB Bihar board 10th, 12th date sheets 2025: बिहार बोर्ड 2025 10वीं 12वीं की डेटशीट का है इंतजार? जानिए कहां कर पाएंगे चेक
Advertisement
trendingNow12523957

BSEB Bihar board 10th, 12th date sheets 2025: बिहार बोर्ड 2025 10वीं 12वीं की डेटशीट का है इंतजार? जानिए कहां कर पाएंगे चेक

BSEB 2025: बिहार बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.

BSEB Bihar board 10th, 12th date sheets 2025: बिहार बोर्ड 2025 10वीं 12वीं की डेटशीट का है इंतजार? जानिए कहां कर पाएंगे चेक

Bihar Board Time Table 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट या टाइम टेबल जारी करने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बीएसईबी अपने आधिकारिक एक्स और फेसबुक पेजों पर मैट्रिक, इंटर की डेट शीट भी शेयर करेगा.

पिछले सालों में, बीएसईबी ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखों की घोषणा दिसंबर में की थी. पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा 4 दिसंबर को की गई थी. वहीं पिछले साल बीएसईबी ने कक्षा 12वीं या इंटर की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की थीं. बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थीं.

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गईं, सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक. मैट्रिक की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.

कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थी, और मैट्रिक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए इंटरनल असेस्मेंट / प्रक्टिकल परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी.

बिहार बोर्ड ने 23 मार्च को इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा की. तीनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत 87.21 प्रतिशत रहा, जो पिछले पांच साल में बेस्ट है. इंटरमीडिएट फाइनल परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. छात्राओं का पास प्रतिशत 88.84 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.69 प्रतिशत रहा.

  • इस परीक्षा में 6,22,217 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 5,52,783 पास हुईं. वहीं, इंटर की परीक्षा में 6,69,467 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 5,73,656 पास हुए.

  • बीएसईबी ने 31 मार्च को मैट्रिक के नतीजे घोषित किए. कुल 16,64,252 छात्रों ने परीक्षा दी और 13,79,842 पास हुए. कुल पास प्रतिशत 82.91 प्रतिशत रहा.

  • शिवंकर कुमार 489 अंकों के साथ मैट्रिक टॉपर रहे, जबकि आदर्श कुमार 488 अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहे.

  • तीन छात्रों - आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और सुजिया प्रवीण - को तीसरा स्थान मिला, जिनमें से प्रत्येक ने 486 अंक प्राप्त किए.

CBSE 12th डेटशीट जारी, कब-किस टाइम है कौन सा पेपर?

CBSE 10वीं की डेटशीट जारी, ये रहा पूरा टाइम टेबल और शेड्यूल

Trending news