CUET 2023: सीयूईटी परीक्षा 2023 के जरिए पाना है देश के टॉप कॉलेज में दाखिला, जानें परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
Advertisement
trendingNow12020055

CUET 2023: सीयूईटी परीक्षा 2023 के जरिए पाना है देश के टॉप कॉलेज में दाखिला, जानें परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

CUET Exam 2023: सीयूईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को मार्किंग पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. यहां हम आपको सीयूईटी परीक्षा पैटर्न और मार्किंग सिस्टम के बारे में बता रहे हैं...

CUET 2023: सीयूईटी परीक्षा 2023 के जरिए पाना है देश के टॉप कॉलेज में दाखिला, जानें परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम

CUET Exam 2023 Pattern And Marking Scheme: देश भर से हजारों स्टूडेंट्स देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET Exam) परीक्षा देते हैं. अगर आप भी सीयूईटी के लिए तैयारी कर रहे हैं और आप इस एग्जाम में बेहतरीन स्कोर करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. यहां हम आपको सीयूईटी परीक्षा के पैटर्न और इसकी मार्किंग सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं...  

परीक्षा और मार्किंग पैटर्न
सीयूईटी परीक्षा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह उम्मीदवारों की योग्यता और अन्य प्रासंगिक शिक्षण कौशल (Relevant Learning Skills) का आकलन करती है. उम्मीदवारों को मार्किंग पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, तो आइए परीक्षा पैटर्न और परीक्षा के मार्किंग पैटर्न एक नजर डालते हैं...

13 भाषाओं में होता है पेपर
जानकारी के मुताबिक परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीयूईटी परीक्षा का आयोजन करती है, यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है.  इसे 13 भाषाओं कंडक्ट किया जाता है, जिसमें असमिया, हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, उड़िया, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, मराठी, उर्दू, तमिल और तेलुगु भाषा शामिल हैं.

सीयूईटी यूजी परीक्षा पेपर को तीन सेक्शन्स में डिवाइड किया गया है. पहला सेक्शन लैंग्वेज टेस्ट है, दूसरा सब्जेक्ट टेस्ट  और तीसरा जनरल एप्टीट्यूट  है. टेस्ट  में पूछे गए प्रश्न 12वीं कक्षा के समकक्ष हैं और एमसीक्यू (बहुविकल्पीय प्रश्न) के रूप में दिए जाएंगे.

सेक्शन- 1(ए)- इस खंड में 13 भाषाएं शामिल हैं, इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलेगा.
सेक्शन- 1(बी)- इस भाग में 20 भाषाएं हैं, और 50 प्रश्न भी हैं. 45 मिनट से कम समय में कम से कम 40 प्रयास करने होंगे. 
सेक्शन 2 - इसमें 27 विषय और 50 प्रश्न हैं. अभ्यर्थियों को 45 मिनट में 40 प्रश्न हल करने होंगे.
सेक्शन 3 - यह एक सामान्य परीक्षा है, जिसमें 60 प्रश्न हैं. 60 में से 50 को एक घंटे या 60 मिनट में हल करना होगा.

सीयूईटी 2023 मार्किंग पैटर्न
प्रत्येक सही आंसर के लिए आपको 5 अंक मिलेंगे और गलत आंसर के लिए एक अंक काटा जाएगा, जबकि अनुत्तरित प्रश्न के लिए 0 अंक दिया जाएगा.

Trending news